एक तरफ कुलभूषण की मां और उनकी पत्‍नी को उनसे मिलने के बहाने खुद को नरम दिल और मानवतावादी बता रहा है वहीं साजिशन मीडिया से ऐसे भद्दे सवाल पूछवा कर अपना असली चेहरा दिखा ही दिया। इतना ही नहीं मुलाकात से पहले कुलभूषण की पत्‍नी की जूतियां बिंदी और मंगलसूत्र उतरवा कर भी उसने यह साबित कर दिया कि यह मुलाकात सिर्फ एक ढोंग थी अपने छवि को दुनिया के सामने पाक-साफ बताने की। अब उसका असली चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने है। जो सवाल कुलभूषण की मां और पत्‍नी से पूछे गए उससे पाक मीडिया की पूरी दुनिया में जगहंसाई हो रही है। आइए जानते हैं क्‍या थे वे सवाल...


पाक मीडिया के निशाने पर थी जाधव की मांपाकिस्तान की मीडिया ने मानवता को शर्मसार करते हुए परेशान जाधव की मां को टारगेट करके ऐसे-ऐसे सवाल दागे कि अपनी खुद की भद्द पिटवा ली। मीडिया से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं था। इसलिए मीडिया को उनसे काफी दूरी पर रखा गया था। लेकिन वो चीख-चीख कर सवाल पूछ रहे थे। उनका मकसद जवाब नहीं बल्कि उनकी बेइज्जती करने का था। तभी तो उन्होंने सवाल किए कि कातिल बेटे से मिलने के बाद क्या कहेंगी आप? कातिल बेटे से मुलाकात कैसी रही जी? हजारों पाकिस्तानियों का खून बहाने वाले से मिलने के बाद क्या कहेंगी आप? एक पत्रकार ने तो खुद को पाकिस्तान का सरमाएदार ही घोषित कर दिया और उनसे कहा कि पाकिस्तानियों का दिल बहुत बड़ा है वो कातिलों को मिलाता है।


कुलभूषण से मिलने पहुंची मां-पत्नी, पाक था तैयार लेकिन ICJ ने रोक दी थी फांसी, जाने क्योंइंटरनेशनल कोर्ट में 18 साल पहले भी लड़ चुके हैं भारत-पाक, केस हार गया था पाकिस्तानमुलाकात से पहले भी की गई बदसलूकी

ऐसा नहीं था कि यह सब एकाएक हो गया। यदि ऐसा होता तो एक बारगी इस पर विश्वास भी कर लिया जाता कि इसमें पाक सरकार का कोई हाथ नहीं है। कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां और पत्नी के साथ मुलाकात से पहले भी बदसलूकी की गई। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों महिलाओं को कुलभूषण से मुलाकात करने से ऐन पहले उनकी जूतियां उतरवा लीं। इतना नहीं उन लोगों ने कुलभूषण की पत्नी के गले से मंगलसूत्र तक उतरवा लिया। बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई उन्होंने उस महिला के माथे से बिंदी भी उतरवा लिया। ऐसा नहीं था कि इन चीजों से कोई खतरा था बल्कि यह सब उनके साथ बदसलूकी के लिए किया गया था।पाकिस्तान जाकर ये लड़ेंगे कुलभूषण जाधव का केस! जानते हैं पाकिस्तान की रग-रग, खोलेंगे पोलकोई भी आसानी से पहचान सकता है कुलभूषण के कबूलनामे का फर्जी वीडियो

Posted By: Satyendra Kumar Singh