RANCHI : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सगरदीनवा जंगल से तीन व्यवसायियों के अपहरण मामले में चैनपुर पुलिस ने पिंटू सोनी नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह सतबरवा ओपी क्षेत्र के पोंची गांव निवासी सुभाष सोनी का पुत्र है। उसकी गिरफ्तारी बुधवार को पांची स्थित आवास से हुई। यह जानकारी चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने दी। वे गुरूवार को थाना कार्यालय वेश्म मे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सबसे शातिर सदस्य

उन्होंने बताया कि पिंटू अपने गिरोह का सबसे शातिर सदस्य है। यह तेज रफ्तार में दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाने में माहिर है। घटना के दिन गाड़ी स्टार्ट नहीं होने के कारण पिंटू ट्रक से लिफ्ट लेकर शहर होते कुमांडीह स्टेशन पहुंचा था। वहां से वह घर गया था। कहा कि पिंटू पहले रंगबहादुर सिंह के गिरोह में काम करता था।।

तीन बार जा चुका है जेल

यह तीन बार 2008, 2010 व 2011 में सड़क लूट मामले में जेल जा चुका है। मालवीय ने बताया कि पिंटू जोड़ निवासी राधेश्याम तिवारी व विश्रामपुर के विशाल गुप्ता अपहरण में शामिल था। पुलिस के समक्ष उसने राधेश्याम तिवारी कांड दो लाख 70 हजार व विशाल गुप्ता अपहरण में दो लाख 20 हजार रूपए फिरौती लेने की बात स्वीकारी है। बताते चलें कि 13 फरवरी को शाहपुर-रंका मार्ग स्थित सगरदीनवा जंगल से तीन व्यवसायियों किशोर मेहता, लडू मेहता व सुजीत मेहता का अपहरण कर लिया गया था। तीसरे दिन उन्हें मनिका क्षेत्र से मुक्त कराया गया था। इस मामले में अनिल पाल व पप्पू पासवान को जेल भेजा जा चुका है। गुरूवार को पिंटू को जेल भेज दिया गया। शेष चार आरोपी फरार हैं। इस बाबत उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि वह पकड़ा जा सके। पुलिस की इस सफलता से अपराधियों के हौसले पस्त हैं।

Posted By: Inextlive