गोवा की राजधानी पणजी के कांग्रेस MLA मेयर और पूर्व डेप्यूटी मेयर छेड़खानी में धरे गए हैं। एफआईआर में महिला ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान यह घटना घटी।


पणजी (एजेंसी)। गोवा की राजधानी पणजी के कांग्रेस विधायक, मेयर और पूर्व उप महापौर को शनिवार को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को पणजी में एक कैसीनो ऑफिस के बाहर अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ की थी। अपने सफाई में कांग्रेस विधायक अटानासियो मोनसेरेट ने कहा है कि यह अभियान एक सार्वजनिक स्थान पर हुआ और उस दौरान वहां इस तरह की कोई भी हरकत नहीं हुई। तीनों पर एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला पहले कैसीनो के बाहर प्रदर्शन कर रही थी और वह सड़क की जमीन में बने कैसीनो के कुछ हिस्सों को तोड़ने की मांग कर रही थी। दोस्त बने हैवान, युवती को किडनैप कर रिजॉर्ट ले जाने की कोशिशकैसीनो के बाहर देख रहीं थीं अतिक्रमण
पीड़ित महिला ने पणजी के विधायक अटानासियो मोनसेरेट, मेयर उदय मडाइकर और पूर्व डिप्टी मेयर यतिन पारेख के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है और उनपर उपद्रव के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बता दें कि जब कैसिनो के कुछ हिस्सों को तोड़ा जा रहा था, तब वह अपने कुछ साथियों के साथ बाहर खड़ी थी। गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पणजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।' मोनसेरेट ने कहा कि वह सिर्फ कैसीनो के बाहर पणजी के अतिक्रमण अभियान कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे  थे। उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कैसीनो के बाहर कोई भी गंदा काम नहीं हुआ है।

Posted By: Mukul Kumar