फिलहाल अब दिखने लगा है पूरा असर पनामा पेपर्स के लीक होने का। मामले का खुलासा होने के बाद इस क्रम में आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलाउगसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब इस बात की भी खबर है कि सत्ताधारी प्रोगेसिव पार्टी के उप नेता और कृषि मंत्री सिगुरडुर इंजी जोहानसन उनका कार्यभार संभालेंगे।

पार्टी ने की इस बात की पुष्टी
पार्टी ने इस बात की पुष्टी मंगलवार को की है। हालांकि पहले इस तरह की भी खबरें आईं थीं कि सिगमंडुर ने राष्ट्रपति के समक्ष संसद भंग करने और दोबारा चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा है। सिगुरडुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह पद से इस्तीफा देंगे और उनका कार्यभार वह संभालेंगे।
पेश किया गया था अविश्वास प्रस्ताव
गौरतलब है कि पनामा व अन्य देशों में दुनिया के काले कुबेरों के भारी मात्रा में निवेश के खुलासे में सिगमुंदुर का भी नाम सामने आया है। अब फिलहाल आरोप ये है कि उन्होंने कंपनी विनट्रिस इंक के जरिये ब्रिटेन के वर्जिन आइसलैंड में लाखों डॉलर का गुप्त निवेश किया था। सोमवार को विपक्ष ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस दौरान संसद के बाहर सैकड़ों की भीड़ एकत्र थी। वे सभी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। स्थिति को हिंसक होते देख पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल तक का इस्तेमाल करना पड़ा।
ऐसा था मामला
पूरे मामले को लेकर बताते चलें कि दस्तावेजों के मुताबिक, सिगमुंदुर ने 2007 में पत्नी एना के नाम से एक कंपनी की स्थापना की थी। उन्होंने 2009 में एक डॉलर की कीमत पर अपने सारे शेयर बेच दिए। हालांकि 2009 में संसद में शामिल होने पर सिगमुंदुर ने इस कंपनी का खुलासा नहीं किया।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma