-1938 पदों के लिए 12 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, 12 मार्च को मतगणना

PATNA: राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव कराने के लिए कमर कस ली है। आगामी बुधवार से मतदाता सूची तैयार करने की कवायद शुरू हो जाएगी। पांच फरवरी तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। पंचायत आम चुनाव 2016 में हुआ था। इसके बाद 2017 में करीब 12 हजार पदों पर और जुलाई 2018 में दो हजार खाली पदों पर उपचुनाव कराया जा चुका है। पंचायत आम चुनाव के बाद आयोग तीसरी बार उपचुनाव कराने जा रहा है। उप चुनाव वाले क्षेत्रों में पहली जनवरी 2019 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नई मतदाता सूची में नाम शामिल करने का अनुमोदन 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन पांच फरवरी को किया जाएगा।

Posted By: Inextlive