PATNA : जेल में बंद सांसद पप्पू यादव को कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी पहनाए जाने के मामले ने काफी तुल पकड़ा था। लोकसभा में भी ये मामला काफी गूंजा। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने इस मामले की रिपोर्ट बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर से मांगी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कड़ी कार्रवाई की है। कुल क्क् पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंशन की कार्रवाई एसएसपी की ओर से गुरुवार को की गई। जिन पुलिस वालों पर गाज गिरी, उनमें सब इंस्पेक्टर प्रदीप और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जलालउद्दीन के साथ ही 9 सिपाही शामिल हैं। ये कार्रवाई पूरे मामले की जांच के बाद की गई है। इसकी रिपोर्ट एसएसपी ने डीजीपी को भी सौंप दी है। जहां से इस रिपोर्ट को लोकसभा स्पीकर के पास भेजा जाएगा। गौरतलब है कि कोर्ट में पेशी के दौरान इन पुलिस वालों ने सांसद पप्पू यादव को हथकड़ी पहना रखा था। जिसके बाद पटना से लेकर दिल्ली तक जमकर बवाल हुआ।

Posted By: Inextlive