Patna: पप्पू यादव और उसके नौकर बबलू की हत्या के मामले में पुलिस पप्पू के ही खास लोगों से पूछताछ कर रही है. हत्या करने वाला परिचित था ऐसे में कोई परिचित ही यह बता पाएगा कि आखिर इस तरह की हरकत करने में कौन शामिल हो सकता है.


उसके अच्छे रिलेशन थेबुधवार को पुलिस की टीम एक बार फिर पप्पू के घर पहुंची और छानबीन की। साथ ही विधान परिषद के एक कर्मचारी नौशाद से पुलिस ने पूछताछ की। उस कर्मचारी से पप्पू के काफी मधुर संबंध थे। घर आने-जाने से लेकर ऑफिस तक नौशाद से पप्पू की काफी पटती थी। इसके अलावा पुलिस ने कई और खास लोगों से भी पूछताछ की, जिसमें शराब के कारोबारी कुणाल भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुणाल के साथ ही मिलकर वह शराब का बिजनेस भी कर रहा था। कुणाल की राजाबाजार इलाके में शराब की दुकान है। लड़कियों का आना-जाना था


पप्पू के साथ सिर्फ उसका नौकर रहता था। उसके कुछ खास साथी ही घर पर आते थे। हालांकि उसके घर पर लड़कियों का आना-जाना जरूर लगा रहता था। उसके घर के आसपास रहने वाले इसके गवाह हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पड़ताल की है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। पप्पू के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक वह कई तरह के मामलों में शामिल है। साथ ही उसने कई लोगों को अच्छी-खासी रकम भी दे रखी थी। इसे लेकर भी अनबन हो सकती है, जिसका खामियाजा जान देखकर चुकाना पड़ा है।

अब तक नहीं मिली कार

पप्पू चार-पांच लोगों के साथ अपनी ही कार से गया था। पर, उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर घर पर ही छोड़ दी थी। या तो वो रिवॉल्वर ले जाना भूल गया, या फिर अपने विश्वासी के साथ जाने के कारण रिवॉल्वर छोड़ गया था। हत्या के बाद उसका मोबाइल तो मिला मगर उसकी कार अब तक नहीं मिल पायी है। पुलिस उसके फिगो कार की तलाश भी कर रही है। अगर कार का पता चलता है तो कुछ राज जरूर खुलेंगे। वहीं मोबाइल मिलने से पुलिस भी यही सोच रही है कि कातिलों ने जानबूझ कर ही मोबाइल फेंका है। हो सकता है उनका ध्यान मामले को किसी और भटकाने का हो। वैसे सीनियर एसपी अमृत राज ने बताया कि कई लोगों से पूछताछ हुई है। वो खुद भी पप्पू के घर गए थे। जल्द ही पुलिस अपराधियों को पकडऩे में कामयाब रहेगी।

Posted By: Inextlive