RANCHI: झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन कम्युनिस्ट पार्टी यानी माओवादियों ने हड़ताली पारा शिक्षकों की मदद का एलान किया है। माओवादियों के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के प्रवक्ता कामरेड आजाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पारा शिक्षकों पर स्थापना दिवस के दिन किए गए हमले की निंदा की है। साथ ही एलान भी किया है कि संगठन पारा शिक्षकों की हर तरह से मदद करेगा।

आगे आए बुद्धिजीवी वर्ग

नक्सली प्रवक्ता आजाद ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा है कि पारा शिक्षकों की मदद के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को भी इस कार्य में आगे आकर पारा शिक्षकों की मदद करनी चाहिए।

क्या है प्रेस विज्ञप्ति में

माओवादी प्रवक्ता आजाद के अनुसार, पारा शिक्षक स्थापना दिवस के दिन अपनी दो मांगों के समर्थन में रांची पहुंचे थे। पहली मांग स्थायीकरण और दूसरा मानदेय में वृद्धि थी, लेकिन उनकी मांगों को न सुनकर रघुवर सरकार ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करवाया और स्थापना दिवस समारोह को रणक्षेत्र बनाने का काम किया। आजाद के अनुसार रघुवर राज में पुलिस को मिलिट्री की तरह यूज किया जा रहा है और मिलिट्री शासन की तरह पारा शिक्षकों का दमन किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive