बिल और मीटर से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की दी जाएगी जानकारी

Meerut। शत-प्रतिशत बिलिंग द्वारा राजस्व में वृद्धि ही इस समय विद्युत विभाग की प्राथमिकता है। इस क्रम में विद्युत विभाग द्वारा लगातार अपनी बिलिंग एजेंसियों पर सख्ताई करते हुए हर हाल में शत-प्रतिशत बिलिंग कराने का टारगेट दिया जा रहा है। अब इस क्रम में पावर एमडी द्वारा सभी बिलिंग एजेंसियों को अपने एजेंट की प्रतिदिन परेड कराने का आदेश दिया गया है।

एजेंट्स की परेड

शत-प्रतिशत बिलिंग के टारगेट को पूरा करने के लिए बिलिंग एजेंट्स की प्रतिदिन परेड कराई जाएगी। इस परेड में एजेंट्स से प्रतिदिन विजिट और बिलिंग के ब्योरे से लेकर बिलिंग में आ रही परेशानी, उपभोक्ता के स्तर की परेशानियों, मीटर के खामियों से लेकर कमियों तक की जानकारी हासिल की जाएंगी।

बिलिंग एजेंसियों को समय से उपभोक्ताओं को सही बिल देने का टारगेट दिया गया है। इसमें लापरवाही न हो बस इसके लिए सारी कवायद है।

बीएस यादव, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive