- भारत में पहली बार आयोजित होगी पैरेलल स्लालम स्पर्धा, औली में सभी तैयारियां पूरी

JOSHIMATH: इस बार औली के स्लोप पर स्कीईंग बेहद रोमांचक और धारदार होगी। इसके लिए औली का अंतरराष्ट्रीय स्लोप बिलकुल तैयार है। दोगुने रोमांच और जोश के साथ खिलाड़ी स्लोप पर फिसलते नजर आएंगे। वहीं भारत में पहली बार हिमक्रीड़ा स्थल औली में स्कीईंग की स्पर्धा पैरेलल स्लालम होने जा रही है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

26 से 28 फरवरी तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

इस साल औली में 26 से 28 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल अल्पाइन एंड स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता में स्कीईंग करने देशभर से खिलाड़ी पहुंचेंगे। इसमें दो स्कीयर एक साथ स्लोप में स्कीईंग करेंगे। उनके लिए पूरे 1300 मीटर स्लोप पर रेड और ब्ल्यू गेट मिलेंगे। टाइमर से उनकी टाइ¨मग नोट की जाएगी। दोनों स्कीयर अपने-अपने गेट को पार कर बेस्ट टाइम में स्टार्ट प्वाइंट से फिनिश प्वाइंट पर आने की भरसक कोशिश करेंगे। जो बहुत ही रोचक होगा। वहीं सुपर जी दूसरी सबसे तेज स्कीईंग स्पर्धा है, जो औली में होने जा रही है। यह रेस भी औली में दो दशक पहले हुई थी। अब यह सुपर जी रेस औली में होने वाले स्कीईंग प्रतियोगिता में मील का पत्थर साबित होगा। यह तेज डाउन हिल वाला बेहद रोमांचक रेस है। अंतरराष्ट्रीय स्कीयर विवेक पंवार बताते हैं पैरेलल स्लालम भारत में पहली बार होने जा रहा है, जो औली के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह रेस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच से छह साल पहले शुरू हुआ था। लेकिन, भारत के लिए इसके आयोजन का पहला मौका है। इससे पहले यह खेल विदेशी स्लोप पर ही आयोजित होते रहे हैं। इस स्पर्धा में स्कीयर को सुरक्षा उपकरण भी पहनने होते हैं। इनमें फेस गार्ड, शीन पैड, हैंड गार्ड और हेलमेट आदि शामिल होते हैं।

Posted By: Inextlive