- दून के 21 स्कूल्स का एफिलिएशन एक्सपायर होने के खुलासे के बाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने लापरवाह सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा

देहरादून, बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले सीबीएसई से संबद्ध देहरादून जिले के 21 स्कूल्स का एफिलिएशन एक्सपायर होने के खुलासे के बाद पैरेंट्स एसोसिएशंस ने सीबीएसई और एजुकेशन डिपार्टमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा स्कूल लेवल पर बनीं एसोसिएशंस के साथ मीटिंग की गई और ऐलान किया कि एक हफ्ते के भीतर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी।

सिस्टम पर उठाए सवाल

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा दून के 21 स्कूल्स का एफिलिएशन एक्सपायर होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद दून के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले 21 स्कूलों का एफिलिएशन एक्सपायर होने के खुलासे के बाद बच्चों के फ्यूचर को लेकर पैरेंट्स भी परेशान हैं। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने में सीबीएसई बोर्ड, एजुकेशन डिपार्टमेंट और बाल अधिकार संरक्षण आयोग नाकाम साबित हो रहा है। कहा कि कई स्कूलों का एफिलिएशन एक्सपायर हुए बरसों बीत गए हैं, जिनमें शहर के कुछ केंद्रीय विद्यालय भी शामिल हैं। आरिफ ने सिस्टम पर सवाल उठाए और कहा कि इस मामले की कंप्लेन सीएम, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, सीबीएसई निदेशक नई दिल्ली, शिक्षा मन्त्री उत्तराखंड, शिक्षा निदेशक के साथ ही अन्य सभी अधिकारियों से की जाएगी।

Posted By: Inextlive