Jamshedpur: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में फ्राइडे को 8वीं क्लास के दो स्टूडेंट्स को टीचर द्वारा बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. जुगसलाई नया बाजार के रहने वाले 8वीं क्लास के सेक्शन ‘ए’ के स्टूडेंट अविनाश के पिता चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि टीचर ने इतनी बुरी तरह से बच्चे को पीटा कि उन्हें उसके ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल जाना पड़ा. इसके बाद चंद्रशेखर वर्मा ने टीचर के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया. इसी तरह की एक घटना में वेडनेसडे को मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित माइनॉरिटी स्कूल एमओ एकेडमी में हेडमास्टर ने एक स्टूडेंट को पीटकर कर इंजर्ड कर दिया था.

तो पीटना शुरू कर दिया
अविनाश का कहना था कि हॉबी क्लास में 8वीं क्लास के सभी सेक्शन के बच्चे एक साथ इकट्ठा हुए थे। वे आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी सीनियर क्लास के टीचर संतोष वहां आ गए और उन्होंने बिना कुछ कहे उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अविनाश के अलावा 8वीं क्लास के ही सेक्शन ‘सी’ के करण को भी बहुत पीटा गया।

चार दिनों से बीमार था अविनाश  
अविनाश के पापा ने कहा कि उनका बेटा पिछले 4 दिनों से बीमार था। चार दिनों के बाद वह फ्राइडे को स्कूल गया था। उन्होंने कहा कि अविनाश को लेकर वे एमजीएम गए, वहां ट्रीटमेंट करवाया। उनका कहना था कि घर आने के बाद अविनाश लगातार रो रहा था और उसे फिर से काफी तेज फीवर आ गया। इसके बाद वे अविनाश को लेकर दूसरे डॉक्टर के पास गए।

स्टाफ ने धमकी दे डाली
चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि वे अविनाश को पीटने की शिकायत करने स्कूल गए। छुट्टी हो जाने की वजह से प्रिंसिपल स्कूल में नहीं थीं। उन्होंने वहां प्रजेंट स्टाफ से काफी रिक्वेस्ट की कि वे ऑफिस के फोन से प्रिंसिपल से बात करा दें। उनकी बात नहीं मानने पर उन्होंने स्टाफ से कहा कि वे प्रिंसिपल का नंबर ही प्रोवाइड करा दें। वे खुद बात कर लेंगे, लेकिन स्टाफ ने उनकी हेल्प करने के बदले उन्हें धमकी दे डाली कि उन्हें जो करना है कर लें। मामले की जानकारी मिलने के बाद आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल परोमिता रॉय चौधरी से बात करने की कोशिश की। उनके नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया।

एफआइआर करवाया दर्ज
अविनाश के पिता ने बताया कि स्कूल स्टाफ द्वारा प्रिंसिपल का नंबर नहीं दिए जाने के बाद वे बिष्टुपुर थाना गए और टीचर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाया। इंस्पेक्टर ने अविनाश की चोट के निशान को देखकर कहा कि इतनी बुरी तरह से तो मुजरिमों को भी नहीं पीटा जाता जिस तरह बच्चे को पीटा गया है।

'मेरे बेटे को बुरी तरह से पीटा गया है। वह पिछले 4 दिनों से बीमार था। फिर से उसे काफी तेज फीवर आ गया है। स्कूल के स्टाफ ने प्रिंसिपल से बात नहीं करवाई तो मैंने बिष्टुपुर थाने में एफआइआर दर्ज करवाया है.'
-चंद्रशेखर वर्मा, अविनाश के पिता

'चंद्रशेखर वर्मा ने अपने बेटे को पीटने वाले टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। दो बच्चों को पीटा गया है। हम निश्चित ही एक्शन लेंगे.'
-अवध यादव, थाना इंचार्ज, बिष्टुपुर

Report by: jamshedpur@inext.co.in


Posted By: Inextlive