-कारमेल जूनियर के गेट पर चारने पर बैठे पैरेंट्स

-25 परसेंट कोटा दिये जाने की हो रही मांग

JAMSHEDPUR : राइट टू एजुकेशन (आरटीई) की गाइडलाइन के तहत बीपीएल कैटेगरी के बचचों के लिए रिज‌र्व्ड ख्भ् परसेंट सीट्स पर नॉमिनेट किये गए बचचों से फीस की मांग करने और रिपोर्ट कार्ड जारी करने पर रोक के अगेंस्ट सोनारी स्चिात कारमेल जूनियर कॉलेज के गेट पर मंडे को सुबह क्क्:फ्0 बजे से म् पैरेंट्स ने पैरेंट्स एसोसिएशन की अचयक्षता में अनिश्चित कालीन हड़ताल स्टार्ट कर दी।

स्कूल नहीं है बाचय

इस संबंचा में कारमेल जूनियर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी का कहना है कि हमारे स्कूल को ख्008 में नेशनल कमीशन फॉर माइनॉरिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की ओर से माइनॉरिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की माचयता मिल चुकी है। ऐसे में माइनॉरिटी स्कूल होने के चलते हम ख्भ् परसेंट रिजर्व सीट्स प्रोवाइड कराने के लिए बाचय नहीं हैं। पिछले दो साल से बीपीएल बचचों को इस उचमीद पर स्कूल में फ्री में पढ़ाया जा रहा चा कि सरकार द्वारा डिसाइड की गई राशि हमें वक्त पर मिल जाएगी पर अचाी तक कोई चाी राशि प्राचत नहीं हुई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अकार्डिग चाी कोई चाी स्कूल ख्भ् परसेंट बीपीएल कोटा देने के लिए बाचय नहीं है। अनशन पर बैठने वाले पैरेंट्स के नाम गौतम चाीवर, जया मछुआ, जयदेव चाीवर, श्याम चाीवर, आलोका देवी और प्रमोद कुमार हैं।

Posted By: Inextlive