- सिपाही के एक मिस्त्री को थप्पड़ मारने से व्यापारियों में रोष

- हंगामे के बावजूद सिपाही ने पीडि़त को दी धमकी

Meerut: बाइक में हवा भरने का मेहनताना मांगने पर सिपाही के मिस्त्री को पीटने के मामले में व्यापारियों ने शुक्रवार को परतापुर का बाजार बंद कर दिया। इसके बाद थाने पर हंगामा कर घेराव किया। मौके पर पहुंचे आरोपी सिपाही ने दुकानदार को धमकी दे दी।

यह है मामला

परतापुर में गगोल रोड पर मीनू खां पंक्चर लगाते हैं। दो दिन पूर्व उनकी दुकान पर इंदिरापुरम कालोनी निवासी सिपाही सत्येंद्र सिंह (वर्तमान में टीपीनगर में तैनात) बाइक में हवा डलवाने आए थे। हवा डालने के बाद पांच रुपये मांगने पर सिपाही ने मारपीट कर दी। पिटाई से मीनू के कान का पर्दा फट गया। इसके विरोध में परतापुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुमित चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को सिपाही के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर दिया और परतापुर थाने में हंगामा कर दिया। परतापुर थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ ने आरोपी सिपाही सत्येंद्र सिंह को थाने में बुलाकर माफी मंगवाने की बात कही। सिपाही ने थाने पहुंचने के बाद मीनू को धमकी दे डाली, जिसके बाद दोबारा हंगामा हो गया। व्यापारियों ने एसओ को घेराव किया, जबकि सत्येंद्र सिंह बाइक लेकर मौके से निकल गए। व्यापारियों ने शाम को पूरे मामले में सीओ ब्रह्मापुरी को जानकारी दी। सीओ विजय प्रताप ने बताया कि मामले में जांच कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive