Meerut:अपने करियर में मिले कम मौकों के बावजूद अपने बल्ले से आग उगलकर आलोचकों को जवाब देने वाले यूपी रणजी प्लेयर परविन्दर सिंह ने कए बार फिर कमाल कर दिखाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में चल रहे प्रैक्टिस मैच में परविन्दर ने नाबाद अर्धशतक ठोक दिया.


संकटमोचक पैरी यूपी की ओर से खेलते हुए मेरठ के मीडिल आर्डर बल्लेबाज परविन्दर सिंह ने नाबाद 78 रन की पारी खेली। ये रन परविन्दर के बल्ले से तब निकले जब टीम को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी। जरूरत थी पारी की


वेस्टइंडीज की टीम प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन 466 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। जिसके बाद यूपी की टीम को सधी शुरूआत करनी थी, लेकिन वो नाकामयाब रही। तन्मय श्रीवास्तव जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद मो कैफ, मुकुल डागर, आरिश आलम, प्रशांत गुप्ता भी जल्द ही आउट हो गए। जिसके बाद यूपी मुसीबत में फंस गई। लेकिन पैरी ने एक छोर संभाले रखा। अपनी 100 गेदों में 78 रन की पारी में पैरी ने 11 चौके और दो छक्के जड़े। पैरी यूपी की ओर से अर्धशतक जमाने वाले अकेले बल्लेबाज रहे। दूसरे दिन के समाप्ति तक यूपी ने 5 विकेट पर 206 रन बना लिए हैं। अब पैरी की निगाहें शनिवार को शतक जडऩे पर होंगी, जिससे यूपी के इस दमदार बल्लेबाज पर चयनकर्ताओं की नजर पड़ सके। तैयारी रणजी की

फिलहाल परविंदर लंबा नहीं सोच रहे हैं। परविंदर अगर शतक जड़ते हैं तो वह इसे आगामी रणजी सीजन की तैयारियों के रूप में देख रहे हैं। परविंदर के लिए ये सीजन का बेहतरीन आगाज है। अगर पैरी का बल्ला यूं ही चला तो आने वाले समय में रणजी टीमों को यूपी के इस संकटमोचक से पार पाना मुश्किल हो जाएगा।

Posted By: Inextlive