Allahabad : फिर वही खानापूर्ति हो गई जिसका डर था. रेलवे बोर्ड की पैसेंजर्स एमिनिटी कमेटी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद पहुंची. यहां पर पहुंचने के बाद संगम स्नान के लिए निकल गई. जंक्शन को कमेटी के इंस्पेक्शन के लिए बकायदा चकाचक कर दिया था. टीम करीब 12 बजे पहुंची और इंस्पेक्शन स्टार्ट कर दिया. अध्यक्ष नारायण स्वामी लीड कर रहे थे उनके साथ मेंबर आमल खां राघवेंद्र प्रताप सिंह व पायटन चटर्जी शामिल थे. कमेटी ने पहले एक नंबर में इंस्पेक्शन किया फिर एस्केलेटर दो नंबर पर गई. यहां पर वॉटर बूथ का नाल खोलकर चेक किया. रेलवे की कैंटीन में आई वहां पर लोगों से खाने की क्वालिटी के बारे में पूछा तो संतोषजनक आंसर मिला...


औचक निरीक्षण करेंगे, तब पता चलेगा करीब 45 मिनट तक टीम ने जंक्शन का इंस्पेक्शन किया। उसके बाद मीडिया पर्सन से बातचीत में कहा कि इलाहाबाद में सुविधाएं अच्छी हैं। उन्होंने यह भी माना कि जिस तरह से साफ सफाई हुई है। उससे इस बात का आभास हो रहा कि इंस्पेक्शन को देखते हुए की गई है। टीम ने यह भी कहा कि औचक निरीक्षण का प्लान बनाया जा रहा है। औचक निरीक्षण किया जाएगा तब हकीकत का सही में पता चल पाएगा। इस दौरान उन्होंने कुछ रेलवे के मौजूद कुछ ऑफिसर्स को कैंटीन में फूड प्रोडक्ट रेट मेंशन करने की सलाह भी दी। जिसके बाद टीम सूबेदारगंज स्थित रेलवे हेड क्वार्टर में निकल गई। वहां पर सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। कमेटी के मेंबर्स प्लेटफार्म नंबर छह से 10 तक नहीं गए। जंक्शन की साफ सफाई की पोल यह प्लेटफार्म खोलने के लिए काफी है।

Posted By: Inextlive