सिटी स्टेशन पर कोलकाता की कंपनी ने शुरू किया रिफ्रेशमेंट रूट

अवैध वेंडर पर कसेगा शिकंजा, मिनी पेंट्रीकार की तरह दी जाएगी सुविधा

Meerut । यात्रियों को ट्रेन में स्वच्छ और गर्म खाने की सुविधा देने के लिए गुरुवार को सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर कोलकाता की विवेकानंद दास कंपनी ने 'रिफ्रेशमेंट रूम' नाम से भोजनालय का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने फीता काटकर किया। यह कंपनी मिनी पेंट्रीकार की तर्ज पर यात्रियों को सीट पर ही गर्म और शुद्ध खाना उपलब्ध कराएगी।

सीट पर डिलीवरी

आइआरसीटीसी ने अवैध वेंडर पर लगाम कसने के लिए सिटी स्टेशन पर अधिकृत वेंडर को सीधा यात्रियों को ट्रेन पर उनकी सीट तक खाना पहुंचाने का आदेश दिया है। इसके तहत मेरठ के अलावा हरिद्वार और सहारनपुर में भी बेस किचन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

इंदौर-देहरादून - निजामुद्दीन से सहारनपुर के बीच मिलेगी सुविधा

योगा एक्सप्रेस - मेरठ से हरिद्वार के बीच मिलेगी सुविधा

नौचंदी एक्सप्रेस - मेरठ से सहारनपुर के बीच मिलेगी सुविधा

देहरादून एक्सप्रेस - मेरठ से देहरादून के बीच मिलेगी सुविधा

Posted By: Inextlive