Kanpur: डिग्री कालेजों के लापरवाह रवैये से बारहवीं पास स्टूडेंट्स डिग्री कोर्सेज में एडमिशन को लेकर परेशान हैं. तयशुदा तारीख बीत जाने के बाद भी सिटी के कई कॉलेजों में ना तो कट-ऑफ लिस्ट आई है न ही वे इंक्वॉयरी विंडों पर इस आशय की कोई जानकारी ही दे रहे हैं.


डेट कर दी पोस्टपोन कई कॉलेजों ने कट-ऑफ लिस्ट की तारीख आगे बढ़ा दी है। ज्यादातर कॉलेजों को तीन जुलाई को कट-ऑफ लिस्ट डिक्लेयर करना था। क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने यह तारीख 3 जुलाई से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी है। इसी तरह पीपीएन डिग्री कॉलेज में भी तीन के बजाय 9 जुलाई को कट-ऑफ डिक्लेयर होंगे। उधर, डीएवी डिग्री कॉलेज में तो अभी तक फॉर्म जमा हो रहे हैं। यहां 15 या 16 जुलाई को लिस्ट आने की बात पता चली है। जमकर आए एप्लीकेशन


पिछले साल के मुकाबले इस साल कॉलेजों में एप्लीकेशन फाम्र्स ज्यादा आए हैं। स्ट्रीम के हिसाब से फाम्र्स संख्या भी बढ़ गई है। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में बीकॉम में जहां पिछली बार एप्लीकेशन फाम्र्स की संख्या 1500 थी वहीं इस बार 2200 हो गई है। बीएससी में 700-800 फाम्र्स बढक़र इस बार 1200-1300 हो गए हैैं। बीए में 600 फाम्र्स की संख्या बढक़र इस बार 1000 हो गई है। "स्टूडेंट्स का डेटा फीड हो गया है। लेकिन रिचेकिंग न हो पाने के कारण कट ऑफ लिस्ट डिक्लेयर नहीं की जा सकी है."डॉ। परवेज ए डीन, प्रिंसिपल, क्राइस्ट चर्च कॉलेज

"फाम्र्स के डेटा की फीडिंग चल रही है। 9 जुलाई तक लिस्ट डिक्लेयर कर दी जाएगी। पढ़ाई का टाइम कवर हो जाएगा."-डॉ। जहान सिंह, प्रिंसिपल, पीपीएन डिग्री कॉलेज  "कॉलेजों को एडमिशन के सम्बंध में गाइडलाइन दी गई थी। किसी प्रकार की कमी होने पर दिखवाया जाएगा। अभी तक किसी स्टूडेंट ने कट ऑफ के बारे में कोई शिकायत नहीं की है." सईद वकार हुसैन, रजिस्ट्रार------------------

Posted By: Inextlive