GORAKHPUR : छात्रसंघ चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट पैथोलॉजी में डायबिटीज का टेस्ट कराने आई महिला ने संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर परिजनों ने पैथोलॉजी में जमकर तोड़-फोड़ की और संचालक के खिलाफ कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद संचालक मौके से भाग निकला.


आक्रोशित परिजनों ने की तोड़-फोड़, थाने में तहरीर गोला बाजार के पटहवा निवासी राकेश कुमार दुबे की पत्नी इंदू डायबिटीज से पीडि़त है। ट्यूजडे को वह अपने पति और बेटे नंद किशोर के साथ हमेशा की तरह घर से सिटी शूगर टेस्ट कराने आई थी। छात्र संघ चौराहे पर स्थित बृजबाला पैथोलॉजी का संचालक दीपक दुबे उनके गांव का ही रहने वाला है। जिसके चलते वह अक्सर वहीं टेस्ट कराते थे। ब्लड के दो टेस्ट होने के चलते राकेश अपनी पत्नी इंदू को वहीं छोड़कर बेटे नंद किशोर के साथ पासपोर्ट बनवाने के लिस असुरन चले गए थे।संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप
इंदू का आरोप है कि पैथोलॉजी में अकेला पाकर दीपक ने टेस्ट के दौरान उससे छेड़छाड़ का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने चुप रहने की धमकी भी दी। इंदू ने इसकी जानकारी अपने पति और बेटे को दी। मौके पर पहुंचे राकेश और नंद किशोर ने दीपक की हरकत सुनकर भड़क गए और तोड़-फोड़ कर दी। जिससे वहां लगा कांच चकनाचूर हो गया। राकेश पत्नी इंदू के साथ कैंट थाने पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत की। महिला की शिकायत पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शुरू कर दी। घटना के बाद से दीपक मौके से फरार हो गया। कर्मचारियों का कहना है कि महिला का शूगर टेस्ट किया जा रहा था। महिला को गलतफहमी हो गई और उसने छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया।

Posted By: Inextlive