रिपोर्ट कल पता करिएविशालखंड निवासी आरके दुबे के बेटे का इलाज गोमती नगर स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है। इन्होंने दो दिन पहले अपने 14 वर्षीय बेटे रोहित का चेस्ट एक्सरे करवाया। थर्सडे को जब वह अपने बेटे की रिपोर्ट लेने पहुंचे तो उन्हें निराशा मिली। काउंटर पर बैठै शख्स ने कहा कि कल पता कर लीजिएगा। इंदिरा नगर के अविनाश अपनी बहन अंकिता की एमआरआई की रिपोर्ट लेने पहुंचे लेकिन उनको भी रिपोर्ट नहीं मिली। उन्होंने अपने घर फोन कर किसी अन्य जगह से एमआरआई कराने की सलाह भी दे दी। सिर्फ ये दोनों ही नहीं डा। राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे दर्जनों लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। दो डॉक्टर ही बचे हैं यहां
राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के सीएमएस डा। आरसी अग्रवाल ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते ही लोगों को जांच रिपोर्ट मिलने में परेशानी हो रही हैं। छह महीने पहले यहां पर दो डाक्टर्स का प्रमोशन हो गया था। वे यहां से जा चुके हैं। उनकी जगह पर अभी तक कोई नहीं आया है। सिर्फ तीन डाक्टर ही बचे हैं। इनमें भी एक डाक्टर को दूसरे जगहों पर भी बुला लिया जाता है। ऐसे में अन्य दो डाक्टर्स शाम चार बजे तक बैठकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। दूसरी जगह करवाना पड़ाविकास खंड में रहने अनुश्री पाण्डेय ने बताया कि मेरी भतीजी सोनम का एक्सीडेंट हो गया है। मैंने दो दिन पहले ही एमआरआई कराई थी। डाक्टर्स ने जल्द ही आपरेशन की बात कही है। लेकिन अभी तक एमआरआई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Posted By: Inextlive