डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आंखों का इलाज कराने आई थी महिला

BAREILLY :

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ट्यूजडे को दवा लेने आई बुजुर्ग महिला को तीन ठगों ने दुख दूर करने के बहाने ठग लिया। ठगों ने महिला के गहने और एक हजार लेकर उसके हाथ में दो सिक्के कागज में बांध कर दे गए। जिसके बाद तीनों ठग वहां से खिसक गए। महिला ने जब ठगों के जाने के बाद कागज खोला तो उसमें दो सिक्के निकले जिस पर महिला को ठगी का अहसास हुआ। बुजुर्ग महिला ने हॉस्पिटल चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मुरादाबाद की है महिला

मुरादाबाद के मोहल्ला नियोरिया निवासी शबाना परवीन पत्नी स्व। बहादुर अली पुराना शहर में मेहमानी में आई थीं। ट्यूजडे सुबह को वह दवा लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल आई थी। शबाना परवीन ने बताया कि वह सीएमएस ऑफिस के सामने खड़ी थीं तभी उसके पास एक युवक तांत्रिक बनकर आया और कहा कि आप समस्या में हैं। उसने कहा कि वह अल्लाह का बंदा है और आपकी सभी समस्या दूर कर देगा। तभी दो व्यक्ति और आ गए उन्होंने भी महिला को भरोसा दिलाया कि उनके भी सभी दुख इन्हीं तांत्रिक ने दूर किए हैं। इस पर महिला ने ठगों की बातों पर भरोसा कर लिया। जिसके बाद तीनों महिला को गुंबद वाले हॉस्पिटल में रोड पार ले गए। जहां पर तीनों ने मिलकर महिला के पहने हुए कुंडल आदि उतरवा कर एक कागज में बांधने को कहा। इसके साथ महिला के एक हजार रुपए भी कागज की पुडि़या बनवा कर रखवा लिए। ठगों ने महिला के हाथ से पुडि़या बदल कर महिला को दूसरी पुडि़या थमा दी। ठगों के जाने के बाद महिला ने जब पुडि़या को खोला तो उसमें दो सिक्के निकले। महिला ने ठगी का अहसास होने पर पुलिस को तहरीर दी है।

Posted By: Inextlive