PATNA : घनी आबादी के बीच स्थित श्री गुरु गो¨वद सिंह अस्पताल यानी सिटी अस्पताल में गुरुवार से मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे की जांच बंद हो गई। सुबह ओपीडी में आए मरीजों को लौटना पड़ा। भर्ती मरीजों की भी जांच नहीं हो सकी। सबसे अधिक परेशानी अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को हुई।

इस मौके का लाभ वहां सक्रिय दलालों ने उठाया। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे कराने के लिए यह मरीजों को अपने वाहन पर बैठा कर निजी जांच घर ले जाते दिखे। सिविल सर्जन डॉ। प्रमोद झा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सेवा दे रही आइजीइएमएस कंपनी के साथ अनुबंध समाप्त हो जाने के कारण यह जांच अस्पताल में बंद हो गई है। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अधीक्षक को पत्र लिख स्थानीय स्तर पर व्यवस्था कर जांच शुरू करने की बात कही है। सीएस ने कहा कि जो संवेदक एक्सरे जांच की सेवा अस्पताल में करना चाहते हैं वह अस्पताल अधीक्षक से मिले। सरकार द्वारा अनुमोदित दर पर यह जांच रोगी कल्याण समिति की स्वीकृति से शुरू की जा सकती है। सिविल सर्जन ने कहा कि अल्ट्रासाउंड की सुविधा स्थायी रूप से अस्पताल में उपलब्ध होने तक यह जांच संभव नहीं हो सकेगा।

अल्ट्रासाउंड की सुविधा स्थायी रूप से अस्पताल में उपलब्ध होने तक जांच संभव नहीं हो सकेगा

डॉ प्रमोद कुमार झा, सिविल सर्जन

Posted By: Inextlive