PATNA: दिल्ली से पटना के बीच फोर लेन एक्सप्रेस वे की नीं व खगौल में रखी जाएगी। इसे लेकर प्रयास और तेज कर दिया गया है। अब बहुत हद तक यह मामला यूपी सरकार पर निर्भर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में यूपी सरकार को टास्क दिया है। गाजीपुर से बक्सर तक यूपी में एनएचएआइ को एक्सप्रेस वे का निर्माण करना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की व्यवस्था भी यूपी सरकार को करनी है।

पटना-बक्सर फोर लेन से जुड़ेगा

यूपी के हिस्से में गाजीपुर से दिल्ली के बीच एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाना है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि अगर गाजीपुर से इस एक्सप्रेस वे को गंगा में पुल बनाकर बक्सर तक ले जाया जाता है तो काफी फायदा होगा। एनएचएआइ की देखरेख में पहले से ही बक्सर से पटना के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए एक्सप्रेस वे को इस प्रोजेक्ट से जोड़ पटना और दिल्ली के बीच एक्सप्रेस वे निर्माण का काम पूरा हो सकता है।

एलायनमेंट पहले से तय

पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अपनी ओर से पटना-दिल्ली एक्सप्रेस वे के एलायनमेंट के बारे में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को स्पष्ट कर दिया है। एक्सप्रेस वे सगुना मोड़ से थोड़ा आगे पटना-खगौल रोड से आरंभ होगा। यह सड़क पहले से ही आठ लेन में राज्य सरकार द्वारा बनाई जानी है। इसके अतिरिक्त यहां से बिहटा तक फोर लेन एलिवेटेड सड़क के निर्माण पर मंत्रालय के स्तर पर सहमति बन चुकी है। बिहटा से इसे आरा जाना है। उसका एलायनमेंट भी काफी पहले से तय है। आरा से बक्सर के बीच फोर लेन सड़क के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

Posted By: Inextlive