- पटना के अलावा दरभंगा और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भी शुरू होगी सुविधा

PATNA: जल्द ही पटना जंक्शन पर फ्री वाई-फाई जोन का लाभ पैसेंजर्स ले सकेंगे। इसको लेकर देश के कई स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के सक्सेस होते ही पटना जंक्शन पर भी सिस्टम को इंस्टॉल किया जाएगा।

ए-वन स्टेशन को मिलेगी सुविधा

रेल मिनिस्टर रहते हुए सदानंद गौड़ा ने ही यह घोषणा की थी कि देश के तमाम ए-वन स्टेशनों को वाई-फाई कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। पटना जंक्शन ए-वन की श्रेणी में आता है, इसलिए जंक्शन को यह सुविधा मिलेगी ही। इसके साथ-साथ पूमरे के मुजफ्फरपुर व दरभंगा को भी यह सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि यह काम पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। सभी ए-वन रेलवे स्टेशनों पर नेट की कनेक्टिविटी हो, इसके लिए रेल टेल कॉरपोरेशन यह काम कर रही है।

बेंगलुरु और मैसूर में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जो कफी हद तक सफल भी रहा। पूमरे को लेकर सारे कागजी काम पूरे हो गए हैं। यहां के पैसेंजर्स को भी यह सुविधा जल्द मिल सकेगी।

अरविंद रजक, सीपीआरओ, पूमरे

Posted By: Inextlive