- चुनाव को लेकर 2 लाख 76 हजार लोगों पर हुई है कार्रवाई

PATNA : कमजोर तबकों को डराने-धमकाने वालों पर होगी कार्रवाई। यह बातें स्टेट के चीफ सेक्रेटरी अशोक कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी बस्तियों की पहचान कर ली गई हैं। रामनवमी पर विशेष अलर्ट की बात की। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर ख् लाख 7म् हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है। जानकारी दी कि 8म्,ब्म्ब् लोगों से बांड भरवाए गए हैं और फ्म् हजार फ्88 लोगों को अरेस्ट किया गया है। भ्7,म्फ् लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। ख्क्म् लाइसेंसी हथियारों को क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत रद्द किया गया है। चुनाव में सेना के दो हेलीकॉप्टर लगाए जाने की बात कही। चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर बंदूकधारी जवान तैनात रहेंगे।

Posted By: Inextlive