-कई लोगों से वहां भी होगी पूछताछ, बयानों की होगी वीडियो रिकार्डिंग

-पुलिस को मिली लीड के बाद ही भेजी गई टीम, कई जगहों का लेगी जायजा

PATNA: मुन्ना साह मर्डर केस के इंवेस्टिगेशन के सिलसिले में पटना पुलिस की टीम वैशाली, महुआ गई है। टीम में दो सब इंस्पेक्टर के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। अगर जरूरत पड़ी तो टीम अन्य जगहों पर भी जाएगी। पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है। खासकर सबूतों पर उसका खास ध्यान है। इंवेस्टिगेशन के दौरान जिस फैमिली मेंबर्स व रिश्तेदारों से बयान लिए जाएंगे उसकी वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई जाएगी ताकि हर बात का सबूत पुलिस के पास मौजूद रहे। यदि कोई व्यक्ति अपने बयान से पलट जाए तो उसका रिकार्ड पुलिस के पास मौजूद रहे। ज्ञात हो कि पुलिस तीन दिनों में कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। कॉल डिटेल से कई अहम जानकारियां मिली हैं।

फैमिली मेंबर्स से जुड़ा मामला

पुलिस का मानना है कि हत्या का कारण फैमिली से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन अबतक घरवालों ने इस विषय पर कुछ भी नहीं बताया है। वे भी पुलिस की जांच पर भरोसा कर चुप्पी साधे हुए है। मुन्ना के पटना में कई रिश्तेदार भी रहते हैं। उसके दो चाचा नंदा साह जिनकी त्रिपोलिया में नदंन ज्वेलर्स नाम की दुकान हैं वहीं दूसरे चाचा कृष्णा साह है जिनकी सदर गली में ज्वेलर्स है। इसके अलावा मुन्ना की बड़ी बहन की शादी पटना में हुई है जिसके हसबैंड गौरीशंकर है और मुन्ना की दुकान के सामने ही उसी मार्केट में उनकी भी दुकान है। वे बाकरगंज के ही नागेश्वर कॉलोनी में रहने वाले हैं, जबकि मूल रूप से दिघवारा के रहने वाले हैं। मुन्ना के भाई राजू साह ने बताया कि पुलिस वालों से भी फोन पर कई बार बात हुई है। अबतक तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुन्ना साह की हत्या गोली कर दी थी। मुन्ना साह सोना-चांदी का थोक व्यापारी था।

Posted By: Inextlive