PATNA : पटना जू जल्द खुल जाएगा। पशुपालन विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसके लिए अभी जू को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इसकी लेटेस्ट रिपोर्ट जो मिली है उसमें 19 सैंपलों की रिपोर्ट में सभी निगेटिव आया है। शुक्रवार को पटना जू तथा आसपास के क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की जांच के लिए पशुपालन विभाग निदेशालय, पटना की समिति की बैठक निदेशक पशुपालन डॉ विजय कुमार झा की अध्यक्षता में की गई। इसमें पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के रिसर्च ऑफिसर डॉ अजीत कुमार, पशुपालन निदेशालय के नोडल पदाधिकारी डॉ भारती सिंह और वेटनरी कॉलेज, पटना के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive