PATNA: अगर आप पुलिस के भरोसे अपने घर को सेफ मानते हैं और सोचते हैं कि आप के घर में चोरी नहीं होगी तो आप गलत हैं. राजधानी में इन दिनों चोरों का मकडज़ाल फैला हुआ है.


करोड़ों की रकम चुराकर रफूचक्कर हो रहे चोरी के रोज नए-नए तरीके निकालकर चोर करोड़ों की रकम चुराकर रफूचक्कर हो रहे हैं। पटनाइट्स को झांसा देकर करोड़ों का वारा-न्यारा करने वालों पर पुलिस नकेल नहीं कस पा रही है। पुलिस की पकड़ से दूर चोरों ने कैपिटल में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पटनाइट्स की नींद उड़ा दी है। पुलिस की लापरवाही का नजीता है कि शहर में आए दिन चोरी का नया कारनामा सामने आ रहा है। बस तमाशा देख रही पुलिस


आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने से चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की इस नाकामी से ही राजधानी के कुछ अवेयर लोग अपने घर, दुकान और कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए हैं, जिससे उनको प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़े। शहर में चोरी की घटनाएं पिछले कुछ महीने से अधिक हो रही हैं, बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ रखे सिर्फ तमाशा देख रही है। इंडिया के बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता आदि शहरों में चोरी रोकने के लिए वहां के पुलिस एडमिनिस्टे्रशन ने पड़ोस वॉच रोड ऐरिया बना रखा है, जिससे चोरी पर अकुंश लगता है।

एक स्पेशल टीम के हवालेपड़ोस वॉच एरिया सेल का गठन सबसे पहले यूएसए में किया गया। इसके अंतर्गत समाज को बेहतर बनाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों, निजी संगठनों और कॉलोनिवासियों को एकजुट करके चोरी व अपराध जैसे घटनाओं को रोकने का प्रयास किया गया। अमेरिका में यह प्लान सक्सेस होते ही अदर कंट्री के साथ ही इंडिया में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि शहरों ने इस पड़ोसी वॉच प्लान को अपनाया। पड़ोसी वॉच का जिम्मा पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से चलाया जाता है। इसमें शहर के विभिन्न कॉलोनियों के सोशल लोग खासकर बुजुर्ग को इसका सदस्य बनाया जाता है जो कि अपने-अपने ऐरिया में हो रही घटनाओं की जानकारी पुलिस को देते हैं।चोरी रोकने के बेहतर उपाय - घर के सभी दरवाजों और खिड़कियों को मजबूत बनाएं।- घर के अंदर रहें। हर समय अंदर से दरवाजा बंद रखें एवं कुंडी लगाएं। बाहर जाते टाइम मजबूती से ताला लगाएं।- कभी भी दरवाजे को खुला न छोड़ें।- सूने घर सबसे ज्यादा चोरी का शिकार बनते हैं। जब भी घर बंद करके बाहर जाएं, तो पड़ोसी को घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप कर जाएं।

- रोशनी से चोर डरते हैं, इसलिए घर के बाहर पर्याप्त रोशनी रखें। इससे चोरी की आशंका कम होगी।- दरवाजों में पुराने ताले को खोलना आसान होता है, इसलिए नए डोर लॉक का इस्तेमाल करें।- घर के मेन गेट पर मैजिक आई, सेफ्टी डोर चैन, इंटर लॉक सिस्टम लगाएं। गेट खोलने के पहले संबंधित व्यक्ति को देख लें। शक होने पर डोर नहीं खोलें, पड़ोसी व पुलिस की हेल्प लें।- सीढिय़ों से छत के रास्ते मजबूत दरवाजा लगाएं एवं यहां पर भी लॉक लगाकर रखें।- नाइट टाइम सुनसान सड़कों पर अकेले न जाएं, किसी व्यक्ति व कुत्ते लेकर जाएं।- चोर किस तरह आम पब्लिक की छोटी सी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आप खुद अवेयर हो जाएंगे, तो अपनी फैमली, संपत्ति की सिक्योरिटी कर सकते हैं।इस अपार्टमेंट में कोई डर नहींचोरी की बढ़ रही घटनाएं व पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से शहर खासकर कॉमर्शियल एरिया के कई ऐसे अपार्टमेंट हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे व निजी तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बोरिंग रोड स्थित हरिहर चेंबर (हरिनिवास अपार्टमेंट), डाकबंगला चौराहा स्थित मौर्या कॉम्पलेक्स आदि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे यहां चोरी नहीं होती है।

Posted By: Inextlive