मोबाइल द्वारा डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाली देश की बड़ी कंपनी पेटीएम आज से पेमेंट बैंक बन गई है। जी हां अब पेटीएम मोबाइल वॉलेट नहीं बल्‍कि एक पेमेंट बैंक बन गया है। जिसमें खाता खुलवाने पर आपको साला ब्‍याज के साथ साथ पैसा जमा करने पर कैशबैक भी मिलेगा। आइए जानें इस पेमेंट बैंक की खासियतें और अकाउंट खोलने की आसान प्रक्रिया।

PayTM पेमेंट बैंक में 4 परसेंट ब्याज के अलावा मिलेगा कैशबैक:
आज से देश भर में पेटीएम वॉलेट को पेटीएम पेमेंट बैंक के रूप में जाना जाएगा। पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने पर ग्राहकों को दूसरे बैंकों की तरह सालाना 4 परसेंट ब्याज तो मिलेगा ही। साथ ही अगर आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में 25 हजार से उससे ज्यादा रुपए जमा करते हैं, तो आपको मिलेगा 250 रुपए या उससे उससे ज्यादा का कैशबैक। टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल भी ऐसा ही पेमेंट बैंक लॉंच कर चुका है।

पेटीएम पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस पर खुलेगा अकाउंट और हर सर्विस मिलेगी फ्री
पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता रखने वाले कस्टमर्स को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर जैसे IMPS, RTGS और NEFT के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इस पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने और मेटेंन करने के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं है। यानि कि आप इसमें जीरों बैलेंस पर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra