-आज दो शिफ्ट में होगा एग्जाम, सभी सेंटर पर मजिस्ट्रेट तैनात

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस प्री एग्जाम में रविवार को 81 सेंटर्स पर लगभग 39 हजार अभ्यर्थी अपीयर होंगे। फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2.30 से 4.30 तक चलेगा। परीक्षा के लिए एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। सभी सेंटर्स के लिए 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 81 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। खास बात यह कि एग्जाम के दिन ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी दो दिवसीय दौरे पर बनारस आ रहे हैं। वहीं सेना भर्ती के लिए लगभग छह हजार युवक आएंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन केलिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि छुट्टी का दिन होने के कारण ट्रैफिक के लिए विभाग को मशक्कत कम करनी होगी, लेकिन एक साथ इतने परिक्षार्थियों और सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखनी होगी।

प्वाइंट टू बी नोटेड

1. अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लाना न भूलें। जिनके प्रवेश पत्र में फोटो मुद्रित नहीं है, उन्हें अपनी दो फोटो और आईडी प्रुफ (ओरिजनल और फोटोकॉपी) लेकर एग्जाम सेंटर पर जाना होगा। आईडी प्रुफ के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि ला सकते हैं।

2. परीक्षा में निगेटिव मार्किग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई मा‌र्क्स काटा जाएगा।

3. अगर कोई कैंडीडेट एक से अधिक उत्तर देता है तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा।

4. अपने साथ काली इंक बॉल प्वॉइंट पेन साथ लेकर आएं। काले इंक के अलवा अन्य किसी इंक की पेन का यूज न करें।

5. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने साथ लेकर न आएं। एग्जाम सेंटर में इसके साथ एंट्री करने नहीं दिया जाएगा। अगर ऐसे कोई चीज लाएं तो निर्धारित स्थान पर जमा कर दें। अगर कोई सामान खो गया तो आयोग जिम्मेदार नहीं होगा।

6. अंतिम आधे घंटे में किसी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

7. एग्जाम स्टार्ट होने के समय के बाद 10 मिनट की लेट तक परीक्षा हाल में एंट्री दिया जाएगा।

8. ओएमआर आंसर शीट दो प्रतियों में, एक ओरिजनल कॉपी और दूसरा कैंडिडेट कॉपी रहेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर शीट की ओरिजिनल कॉपी जमा करना होगा औश्र और अभ्यर्थी प्रति अपने साथ ले जाएंगे।

9. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा 2018 की बची हुई टेस्ट बुकलेट एग्जाम सेंटर पर जलाकर नष्ट की जाएंगी। सभी केंद्र पर्यवेक्षक यह काम आयोग के सहायक पर्यवेक्षक के सामने करेंगे। जलाने का सर्टिफिकेट भी देना होगा, जिस पर केंद्र पर्यवेक्षक और आयोग के सहायक पर्यवेक्षक के सिग्नेचर होंगे।

10. प्रीलिम्स परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप व मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन होंगे। परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों दो-दो घंटे के 200-200 मा‌र्क्स होंगे। प्रीलिम्स का पेपर नंबर दो केवल क्वालिफाइंग होगा।

Posted By: Inextlive