633 पदों के सापेक्ष 1933 परीक्षार्थियों को मिली सफलता

इलाहाबाद एवं लखनऊ जनपद में आयोजित हुई थी मेंस की परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने शुक्रवार शाम पीसीएस मेंस-2016 का परिणाम घोषित कर दिया। यह परीक्षा परिणाम दो साल बाद जारी हो सका है। इसमें कुल 1993 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी किया गया। डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी समेत विभिन्न प्रकार के 633 पदों को भरने के लिए पीसीएस 2016 मुख्य परीक्षा बीस सितंबर से पांच अक्टूबर 2016 के बीच हुई थी। इसमें कुल 12,109 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पीसीएस मेंस की परीक्षा इलाहाबाद एवं लखनऊ जनपद के परीक्षा केन्द्रों पर करवाई गई थी।

गौर करने वाली बातें

पहले परिणाम मई, जून, जुलाई और फिर अगस्त में घोषित करने का दावा था।

लेकिन आयोग परिणाम घोषित नहीं कर सका था।

हर बार यही कहा जाता था कि कापियों की क्रॉस चेकिंग का काम चल रहा है।

यह परीक्षा शुरू से ही विवादों के घेरे में रही।

मुख्य परीक्षा के बाद नौ दिसंबर 2016 को हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर आदेश दिया।

आदेश में प्री में पूछे गए चार प्रश्नों को हटा और एक प्रश्न के उत्तर के दो विकल्पों को सही मानते हुए प्री का परिणाम संशोधित करने का आदेश दिया।

इस आदेश के खिलाफ आयोग की ओर से सुप्रीम कोर्ट में की गई एसएलपी पर कोर्ट ने परिणाम संशोधन संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद पिछले वर्ष अप्रैल में मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ।

पीसीएस 2016 परीक्षा एक नजर में

कुल पद-633

पीसीएस प्री 2016- बीस मार्च

कुल आवेदक- 4,36,413

परीक्षा में शामिल हुए- 2,50,696

पीसीएस प्री का परिणाम- 27 मई 2016

मुख्य परीक्षा के लिए सफल-14,615

मुख्य परीक्षा- 20 सितंबर से पांच अक्टूबर 2016

मुख्य परीक्षा में शामिल हुए-12897

Posted By: Inextlive