Allahabad: रिजर्वेशन की आग में झुलसे उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यूपीपीएससी की कार्यशैली पर कई तरह के क्वेशचन मार्क उठ चुके हैं और अभी भी गाहे-बगाहे तमाम कम्पटीटर स्टूडेंट कमीशन के अगेंस्ट लामबन्दी किए हुए हैं. इससे कमीशन का वर्क काफी हद तक इफेक्टेड भी हुआ है. इस बीच कमीशन ने पांच इम्पार्टेंट एग्जाम की डेट डिक्लेयर करके कॉम्पटीटर्स को राहद देने की कोशिश की है.

ये होंगे exam

कमीशन ने 31 दिसम्बर तक के लिए जारी एग्जामिनेशन कैलेंडर में बताया है कि अपर निजी सचिव परीक्षा 2010 22 सितम्बर, उत्तर प्रदेश जुडिसियल सर्विस सिविल जज (जुनियर डिविजन) मेन एग्जाम 2013 28, 29 एवं 30 सितम्बर,  आरओ/एआरओ (प्री) एग्जाम 2013 6 अक्टूबर, कम्बाइंड लोअर सबआर्डिनेट सर्विसेस (जनरल रिक्रूटमेंट) प्री एग्जाम 2013 8 दिसम्बर एवं पीसीएस मेन एग्जाम 2013 16 दिसम्बर से प्रपोज्ड हैं।  

Interview date की demand

एक ओर जहां कमीशन ने कई इम्पार्टेंट एग्जाम की डेट डिक्लेयर कर दी है। वहीं कम्पटीटर्स का गुस्सा दोबारा से पीसीएस 2011 के इंटरव्यू की डेट न डिक्लेयर किए जाने को लेकर बढ़ रहा है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने इंटरव्यू की डेट जानबूझकर डिक्लेयर न किए जाने का आरोप कमीशन पर लगाया है. 

Posted By: Inextlive