19 अगस्त को होनी थी, आयोग ने बदली तिथि

टूटा पांच साल का रिकार्ड, सात लाख तक पहुंच सकता है आवेदन

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) (सामान्य चयन/दिव्यांगजन-बैकलॉग/विशेष चयन) परीक्षा 2018 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा 2018 को टाल दिया है। यह परीक्षा 19 अगस्त को होनी थी। अब इसका आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा। आयोग के परीक्षा कैलेंडर में पहले 28 अक्टूबर को प्रस्तावित राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 का आयोजन भी अब नई तिथि पर होगा। इस बावत आदेश परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की ओर से जारी किया गया है।

छह लाख से अधिक हुए प्रतियोगी

आयोग के सचिव जगदीश ने कहा कि इस परीक्षा में अब तक आवेदकों की संख्या 6.47 लाख को पार कर चुकी है। जबकि, पिछले पांच सालों में पीसीएस में आवेदकों की संख्या औसतन 4.50 लाख ही रही है। ऐसे में परीक्षा की विस्तृत तैयारी के लिए समय की जरूरत है। आयोग द्वारा अभी तक पीसीएस प्री की परीक्षा का आयोजन अधिकतम 21 जिलों में किया जाता रहा है। जबकि आवेदकों की तादात बढ़ने से आठ से दस जिलों में और परीक्षा केन्द्र बनाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा और पीसीएस जे एग्जाम की नई तिथि एक साथ तय होगी।

06 जुलाई से चल रहा आवेदन

पीसीएस का ऑनलाइन आवेदन 06 जुलाई से स्वीकार किया जाना शुरू हुआ

आयोग ने पीसीएस के साथ एसीएफ एवं आरएफओ भर्ती के लिए पहली बार एक साथ पद विज्ञापित किए हैं

वर्ष 2017 के एसीएफ एवं आरएफओ का भर्ती विज्ञापन अलग से जारी किया गया था।

प्री के बाद मेंस और इंटरव्यू भी है

पीसीएस पदों के साथ विज्ञापित एसीएफ एवं आरएफओ परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों का चयन भी मेंस और इंटरव्यू के जरिए होगा।

प्रतियोगियों को पहले पीसीएस प्री एग्जाम क्वालीफाई करना होगा।

एसीएफ, आरएफओ और पीसीएस प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को कॉमन ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

लिखित परीक्षा (मेंस) के लिए अलग-अलग आवेदन एवं शुल्क जमा करना होगा।

आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन भी अलग अलग किया जाएगा।

06 अगस्त कर सकते हैं आवेदन

प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में प्रवेश हेतु रिक्तियों के लगभग 18 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर साक्षात्कार हेतु लगभग तीन गुना तक अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन का परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 02 अगस्त है।

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 06 अगस्त निर्धारित है।

पीसीएस मेंस 2018 का पैटर्न बदलकर यूपीएससी की सिविल सिर्विसेस परीक्षा की तर्ज पर किया जा चुका है।

ये है पदों की संख्या

- पीसीएस हेतु सामान्य चयन के अन्तर्गत रिक्तियों की संख्या 831 है।

- विशेष चयन (दिव्यांगजन) हेतु रिक्तियों की संख्या 01, सहायक वन संरक्षक के लिए 16 तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी के लिए रिक्तियों की संख्या 76 है।

- शासन के अनुरोध पर रिक्तियों की संख्या घट एवं बढ़ भी सकती है।

Posted By: Inextlive