- चुरेब-मुंडेरवा के बीच उड़ता हुआ आया मोर केबिन से टकराया

- केबिन का शीशा टूटकर चेहरे पर लगने से घायल हुआ ड्राइवर

- बस्ती स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही इंटरसिटी एक्सप्रेस

GORAKHPUR: शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक मोर टकरा गया। घटना तब हुई जब ट्रेन चुरेब-मुडेरवां रेलवे स्टेशन के बीच एक मोर ट्रेन के इंजन से टकरा गया। मोर के इंजन के टकराने से इंजन के केबिन में लगा शीशा टूट गया और कांच का टुकड़ा असिस्टेंट लोको पायलट (ड्राइवर) पुष्कर के चेहरे पर लग गया। जिससे कि वह गंभीर रुप से घायल हो गए। लोको पायलट ने तत्काल सूचना इसकी सूचना कंट्रोल रूम के साथ ही सीनियर अधिकारियों को दी। इसके बाद छह मिनट की देरी से सुबह 7.19 पर इंटरसिटी एक्सपे्रस बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां रेलवे अस्पताल के डॉ। आईए खान ने ड्राइवर पुष्कर का प्राथमिक इलाज किया।

घंटो खड़ी रही ट्रेन

इस दौरान बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। ट्रेन के लेट होने से पैसेंजर्स नाराज होने लगे, लेकिन जब पैसेंजर्स को ट्रेन लेट होने की वजह पता चली तो सभी शांत हो गए। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर गोंडा की ओर जा रही एक मालगाड़ी को ओरवारा रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया। मालगाड़ी के इंजन को अलग कर असिस्टेंट लोको पायलट सहित बस्ती भेजा गया। इसके बाद सुबह 9.10 पर बदले गए इंजन के सहारे इंटरसिटी लखनऊ रवाना हुई।

Posted By: Inextlive