Pop ups हमेशा harmful नहीं होते लेकिन कुछ Pop ups आपकी personal information को hack भी कर सकते हैं. इनसे बहुत alert रहने की जरूरत है क्योंकि ये system को नुकसान पहुंचाने के साथ उसकीspeed भी slow कर देते हैं


बेसिकली पॉपअप किसी पर्सन, प्रोडक्ट या सर्विस की सेलिंग के पर्पज से जनरेट किए जाने वाले डायलॉग बॉक्स होते हैं जो इंटरनेट सर्फिंग में बिना हमारी परमिशन के ओपेन होते हैं। ये तभी ओपेन होते हैं जब पहले से कोई प्रोग्राम रन कर रहा होता है या जब हम कोई इंटरनेट ब्राउजर ओपेन करते हैं। अक्सर इस तरह के पॉपअप कई तरह के लुके्रटिव ऑप्शंस ऑफर करते हैं, जैसे- कैश पेमेंट या फिर कुछ अट्रैक्टिव डिस्काउंट्स ऑफर करना। इस दौरान यह आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगते हैं और आपके क्लिक करते ही वो आपकी कई पर्सनल इंफॉर्मेशन को हैक कर लेते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं।Let the windows update run
अक्सर लोग इस बात से कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें विंडोज अपडेट ओपेन रखना चाहिए या नहीं। असल में विंडोज अपेडेट ओपेन रखना बहुत जरूरी है। इससे आपका सिस्टम अपडेट तो रहता ही है साथ ही यह पॉपअप्स को भी रोकने में हेल्प करता है। विंडोज रेग्युलर्ली सिक्योरिटी के लिए नए-नए प्रोग्राम अपडेट करता रहता है। अगर आपने अपने पीसी में विंडोज अपडेट ऑन कर रखा है तो इन सारे प्रोग्राम्स से रिलेटेड अपडेट अपने आप आपके सिस्टम में आ जाएंगे।Use updated browser


नेट सर्फिंग के लिए हमेशा अपडेटेड ब्राउजर यूज करना प्रिफर करें। ये ब्राउजर्स ना सिर्फ पॉपअप्स को रोकते हैं बल्कि आपके पर्सनल डेटा को वायरस अटैक से भी बचाते हैं। मॉजिला और कुछ अपडेटेड ब्राउजर्स, वेबसाइट्स के जरिए आ रहे पॉपअप्स को ब्लॉक करने का ऑप्शंस भी अवेलेबल कराते हैं. इनकी मदद से आप एक बार जिन पॉपअप्स को ब्लॉक करेंगे वह आपके सिस्टम में दोबारा नहीं आएंगे।Avoid downloading tool barsकई वेबसाइट्स जैसे- गूगल, याहू वगैरह अपने खुद के टूलबार भी प्रोवाइड करते हैं। यह टूलबार्स एड्रेस बार के नीचे दिखते हैं। पॉपअप्स को अवाइड करने के लिए ऐसे सर्विस प्रोवाडर्स के टूलबार इंस्टॉल करने से बचना चाहिए जो रिकमेंडेड ना हों। गूगल और याहू जैसे अच्छे सर्विस प्रोवाइडर्स के टूल बार पॉपअप्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन प्रोवाइड करते हैं।Use latest OS

अपने सिस्टम में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम यूज ना करें। विंडोज एक्सपी और सर्विस पैक में पॉपअप्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन अवेलेबल है, जो काफी इफेक्टिव है। ये स्पाईवेयर और वायरस को भी रोकने में कैपेबल होते हैं। इसके अलावा आप किसी फ्रीवेयर प्रोग्राम को भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो पॉपअप्स को ब्लॉक करने, रोकने और रिमूव करने में हेल्प कर सकता है। इस तरह के प्रोग्राम्स सी ड्राइव में स्टोर हुई बेकार प्रोग्राम फाइल्स    को हटाने में भी काफी हेल्पफुल होते हैं।

Posted By: Inextlive