AGRA 1 Jan. प्रमुख सचिव के बहनोई के घर हुई डकैती को पुलिस ने वेडनसडे को खोल दिया. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के पास से नकदी और जेवरात मिले हैं. कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ फरार हैं.


लाखों का माल गया था लूट में30 दिसंबर को दयालबाग के सरलाबाग में रहने वाले सुधीर कुमार गोयल के घर कुछ लूटेरों ने धावा बोल दिया था। उनकी बीवी और उनके साथ मारपीट भी की गई थी। गन प्वॉइंट पर घर का सारा माल लूटा गया था। बदमाश, सुधीर कुमार की गाड़ी में ही लूटे हुए सामान भरकर ले गए थे। जिसे उन्होंने घर से 500 मीटर दूर छोड़ दिया था। सुधीर कुमार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पांच लाख का माल लूटने की बात कही गई थी।पुलिस हुई तुरंत एक्टिवन्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस एक्टिव हो गई। एसएसपी ने इसे चुनौती मानते हुए कार्यवाही की बात कही। एसपी सिटी के निर्देशन में तीन सीओ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। सर्विंलांस से सूचनाएं एकत्र की गईं। सूचनाओं पर काम करते हुए टीमों को लगाया गया।
साल के पहले दिन पकड़े आरोपीसूचना मिलते ही पुलिस ने संदिग्ध राजू ठाकुर व विजय गौतम को उनके घर से गिरफ्तार किया। उनसे कड़ी पूछताछ की गई। जिसमें


राजू ठाकुर ने बताया कि वो पहले सुधीर कुमार के घर पर काम किया करता था। लेकिन कुछ कारणों से सुधीर ने उसे काम से हटा दिया। इसीलिए राजू ने इस पूरी लूट की रूपरेखा बनाई। राजू ने अपने परिचित विजय गौतम को इस प्लान में शामिल किया। विजय ने साथी बंटी से कॉन्टेक्ट किया। इस घटना को अंजाम देने के लिए बंटी ने कई दिन तक घर की रेकी भी की। घटना को अंजाम देते वक्त बंटी ने इसकी जानकारी विजय व राजू को नहीं दी। बंटी ने अपने साथ हरकेश, हरदयाल राहुल, चौ। श्याम व मोहन को शामिल किया। लूट का माल सभी ने बांट लिया।इन्हें किया गया गिरफ्तारबंटी शर्मा, हरकेश, हरदयाल, विजय गौतम, राजू नेता, ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी देव चौधरी, मोहन और श्याम फरार हैं।यह हुआ बरामददो लाख 80 हजार रुपये, सोने का हार, हीरे का हार, सोने की चेन। एक नथ, सोने की रिंग,तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस।

Posted By: Inextlive