साल 1927 में आज ही के दिन पेल्हम वॉर्नर ने इंग्लैंड के लॉड्र्स से रेडियो पर बॉल बाइ बॉल कमेंट्री की थी।


पहली बार लॉर्ड्स में हुई थी कानपुर। 11 जून 1927 को इंग्लैंड में रेडियो पर पहली बार क्रिकेट कमेंट्री की गई थी। ये कमेंटेटर कोई और नहीं बल्कि पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी पेल्हम वॉर्नर थे। वॉर्नर उस वक्त क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे, मगर क्रिकेट के प्रति उनका यह लगाव ही था कि कोसों दूर बैठे लोगों को मैच का ताजा हाल बता सकें। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, आज से 91 साल पहले इंग्लैंड के लॉर्ड्स में मिडिलसेक्स और नॉटिंघमशॉयर के बीच तीन दिन का मैच खेला जाना था। मैच के पहले दिन का आंखो-देखा हाल रेडियो पर सुनाया गया और ऐसा करने वाले वॉर्नर ही थे। उन्हें इंग्लैंड में रेडियो कमेंट्री का जनक माना जाता है हालांकि ऑफिशियली रेडियो पर बॉल बाइ बॉल कमेंट्री 1938 में हुई थी। कौन थे पेल्हम वॉर्नर
1873 में वेस्टइंडीज में जन्में पेल्हम वॉर्नर को बचपन से ही क्रिकेटर बनना था। अपनी जन्मभूमि न सही मगर इंग्लैंड आकर उन्होंने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो मीडियम पेसर थे। फरवरी 1899 में वॉर्नर ने अपना पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, वैसे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर तो 13 साल रहा मगर इस दौरान उन्हें सिर्फ 15 टेस्ट मैच खेलने को मिले। जिसमें उनके नाम 23.92 की औसत से 622 रन दर्ज हैं। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट रहा काफी शानदारवॉर्नर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत ऐसे वक्त की थी, जब टेस्ट क्रिकेट के बजाए खिलाड़ी फर्स्ट क्लॉस मैच खेलने पर ज्यादा ध्यान देते थे। वॉर्नर ने भी अपने पूरे क्रिकेटिंग करियर में कुल 521 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 36.28 की औसत से 29028 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 60 शतक और 149 अर्धशतक निकले।10 जून को भारत पहली बार लॉर्ड्स में जीता था टेस्ट मैचचार सालों में एक बार दिखती है यह टीम, आते ही नंबर 1 इंग्लैंड को वनडे में हरा दिया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari