- समाज कल्याण मंत्री ने ली बैठक, नई छात्रवृत्ति की समयसीमा 20 फरवरी तय

>DERHADUN: समाज कल्याण विभाग में संचालित पेंशन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की निर्धारित आय सीमा बढ़ाकर न्यूनतम चार हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। थर्सडे को समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने समीक्षा बैठक में यह बात कही। मंत्री ने छात्रवृति प्रकरण पर सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त एप्लीकेशंस का सत्यापन 20 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए।

स्टेट लेवल एग्जाम के लिए कोचिंग

अटल आवास योजना के तहत विभाग को लाभार्थी नहीं प्राप्त हो रहे थे। कारण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधिक धनराशि का प्रावधान था। इसलिए अटल आवास योजना का प्रस्ताव दोबारा प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं उन्होंने अतिरिक्त राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के उच्चीकरण के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के भी निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित छात्रावास की स्थिति के निरीक्षण के उपरांत आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को कहा है। उन्होंने कहा कि वृद्ध एवं असक्त आश्रम के अलावा नशा मुक्ति केन्द्र के लिए समाज कल्याण विभाग में पंजीकरण की व्यवस्था होगी। समाज कल्याण द्वारा संचालित कोचिंग पद्धति का विस्तार होगा। एससी, एसटी स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग प्रावधान को 15 मार्च, 2019 तक कोचिंग सस्थाओं का चयन कर लिया जायेगा। इस दौरान अपर मुख्य सचिव डॉ। रणवीर सिंह, अपर सचिव राम विलास यादव, निदेशक समाज कल्याण विनोद गोस्वामी, डिप्टी डायरेक्टर गीताराम नौटियाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive