पेंटागन ने अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने के लिए एक बिलियन डॉलर दिए हैं। पैट्रिक शांहान ने सोमवार को इस बात की घोषणा की।

वाशिंगटन (एएफपी)। कार्यवाहक पेंटागन प्रमुख पैट्रिक शांहान ने सोमवार को कहा कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर देने का फैसला किया गया है। बता दें कि सीमा पर दीवार खड़ी करने का प्रस्ताव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रखा था। अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने पेंटागन को 92 किलोमीटर तक 5.5 मीटर ऊंची दीवार बनाने, सड़कें सुधारने और लाइटिंग की प्रोपर व्यवस्था करने के लिए कहा है। पेंटागन ने अपने एक बयान में कहा कि शांहान ने यूएस आर्मी कोर ऑफ इंजीनियर्स के कमांडर को होमलैंड सुरक्षा और कस्टम्स तथा सीमा गश्त विभाग की मदद से इस योजना को शुरू करने के लिए अधिकृत किया है।

ट्रंप ने की थी आपातकाल की घोषणा

बता दें कि सीमा पर दीवार बनाने के लिए ट्रंप ने जो बजट मांगा था, उसे देने से इंकार करने के कारण, उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, ताकि सांसदों के फंड में 8 बिलियन डॉलर को अनलॉक करने के लिए बाईपास किया जा सके। राष्ट्रपति के इस कदम की अमेरिकी संसद में सांसदों ने खूब निंदा की और कहा कि ट्रंप अपने पावर का दुरूपयोग कर रहे हैं। बता दें कि संसद में धन विधेयक को मंजूरी न मिलने के चलते अमेरिका में कई दिनों तक कुछ संघीय विभागों में कामकाज बंद पड़ा हुआ था। कई कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था और कुछ अन्य कर्मचारी मजबूरन बिना वेतन के काम करना पड़ा था।


मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ा करने के लिए ट्रंप की धमकी, देश में लागू कर सकते हैं नेशनल इमरजेंसी

अप्रवासी विवाद को लेकर अमेरिकी समकक्ष पोंपियो से मिले मैक्सिको के नए विदेश मंत्री

Posted By: Mukul Kumar