- सीजन का सबसे सर्द दिन रहा रविवार

- 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया मिनिमम टेंप्रेचर

- औसत से चार डिग्री कम आया टेंप्रेचर, दिन में मैक्सिमम टेंप्रेचर बढ़ने के आसार

GORAKHPUR: मौसम की मार दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। सर्द हवाओं की वजह से मौसम का मिजाज लगातार ठंडा होता जा रहा है। रविवार को सीजन के सभी रिकॉर्ड टूट गए और यह सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर औसत से चार डिग्री कम रहा और यह 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम की उठा-पटक यूं ही जारी रहेगी। इस दौरान कोहरा छाया रह सकता है और मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर भी बढ़ने के आसार हैं।

चलती रहीं सर्द हवाएं

मौसम का यह रुख काफी पहले से उठा-पटक मचा रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम के कड़े तेवर ने राहत दी थी, लेकिन 29 दिसंबर की रात मौसम ने फिर करवट बदली और मौसम लगातार सर्द होता चला गया। रविवार को सुबह से ही मौसम के तेवर काफी सख्त रहे, ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ाती रही। धूप होने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन यह ज्यादा कुछ राहत देने में नाकाम साबित हुई। शाम होने के बाद फिर मौसम ने मुश्किलें बढ़ाई और देर रात तक लोग मुसीबत का सामना करते रहे और मजबूरी में उन्हें घरों में कैद होना पड़ा।

कुछ यूं रहा टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

30 दिसंबर - 21.9 4.6

29 दिसंबर - 21.0 6.3

28 दिसंबर - 21.0 8.5

27 दिसंबर - 21.1 5.9

26 दिसंबर - 21.3 5.4

25 दिसंबर - 22.7 6.6

आगे यूं रहेगा मिजाज

डेट मैक्सिमम मिनिमम

31 दिसंबर - 23.0 6.0

1 जनवरी - 23.0 6.0

2 जनवरी - 24.0 7.0

3 जनवरी - 24.0 7.0

4 जनवरी - 24.0 8.0

Posted By: Inextlive