जीआरपी व आरपीएफ ने पकड़ा हरियाणा का सांसी गैंग लूटी गई 30 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी बरामद दिल्ली व कोलकाता से जुड़े हैं तार।


kanpur@inext.co.inKANPUR : ट्रेनों के एसी कोचों में वीआईपी पैसेंजर्स को टॉरगेट कर उनका लगेज चोरी करने वाल हरियाणा के सांसी गैंग को जीआरपी व आरपीएफ की सीआईबी टीम ने दबोच ही लिया। शातिरों के पास से पैसेंजर्स से चोरी लगभग 30 लाख की ज्वैलरी बरामद हुई है। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि शातिरों में जींद हरियाणा निवासी सुरेंद्र सिंह, गोविंद, सुरेंद्र कुमार, राकेश व हिसार निवासी सुरेन्द्र हैं। गैंग को पकडऩे वाली ज्वाइंट टीम में हेड कांस्टेबल सुधीर राय, प्रदीप सिंह, आरपीएफ सीआईबी हेड कांस्टेबल ओपी सिंह, राम सजीवन, शेखर सिंह व एसआई मुकेश गुप्ता रहें। ब्रांडेड कपड़े पहनकर सफर जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक कानपुर के स्वरूप नगर में रहने वाले व्यापारी प्रहलाद की जयपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस में सफर के दौरान चोरी गई 20 लाख की ज्वैलरी भी गैंग के पास से बरामद हुई है। खुद को बताते थे स्टूडेंट
गैंग के मेंबर्स ने पूछताछ में बताया कि ट्रेनों के एसी कोच में वह ब्रांडेड क पड़े पहन सफर क रते थे। वह अपने को स्टूडेंट बताकर पैसेंजर्स का विश्वास जीतते थे। इसके बाद घटना को अंजाम देकर अगले स्टॉपेज पर उतर जाते थे और कुछ दिनों के लिए प्रदेश के भी बाहर निकल जाते थे।

Posted By: Mukul Kumar