बीते दिन अक्षय कुमार ने ट्वीट कर एक अनाउंसमेंट की थी जिसकी वजह से ये लोगों को ये लग रहा था कि वो बीजेपी की किसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने बाद में इस बात की सफाई देते हुए क्या कहा यहां जानें...


feature@inext.co.inKANPUR: इस वक्त देश पर चुनावी रंग चढ़ा हुआ है। फिल्म एक्टर्स का पॉलिटिक्स में आना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में जहां उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थामा और मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ रही हैं वहीं खबरें हैं कि सनी देओल बीजेपी ज्वॉइन करके पंजाब की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी सामने आईं कि अक्षय कुमार भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडने वाले हैं। ट्वीट कर किया अनाउंसमेंट


दरअसल, ये खबरें उस वक्त वायरल हुईं जब अक्षय ने कल एक ट्वीट किया और लोगों लगा कि वह कोई बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। अक्षय ने अपने उस ट्वीट में कहा था, 'मैं आज एक अनजानी जगह में दाखिल होने जा रहा हूं। मैं कुछ ऐसा करने जा रहा हूं जो मैंने कभी नहीं किया है। मैं एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी।'अक्षय कुमार पर होगा 'भूत' का साया, अगली फिल्म में कियारा संग करेंगे रोमांसBox Office Collection: 'कलंक' बनी 2019 की बिगेस्ट ओपनर, जानें इसकी ये 3 बड़ी वजहेंकुछ देर बाद देनी पड़ी सफाई

यह ट्वीट सामने आते ही लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अक्षय, जो दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं, की पॉलिटिक्स में एंट्री होने वाली है। मामला सीरियस होता देख अक्षय ने कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया और तस्वीर साफ कर दी। उन्होंने लिखा, 'मेरे पिछले ट्वीट में इंट्रेस्ट दिखाने के लिए शुक्रिया पर मैं कुछ वाइल्ड ख्यालों के बीच बताना चाहता हूं कि मैं चुनाव नहीं लडने जा रहा हूं।'

Posted By: Vandana Sharma