24 साल से पेप्सीको में काम कर रही इंदिरा अब कंपनी को अलविदा कह देंगी। उनकी जगह 22 साल से कंपनी में काम कर रहे रैमन लागुर्ता 3 अक्टूबर को सीर्इआे का कामकाज संभालेंगे।


बेंगलुरू (राॅयटर्स)। पेप्सीको इंक ने रैमन लागुर्ता को नया सीईओ नियुक्त किया है। वे अपना कामकाज 3 अक्टूबर से शुरू करेंगे। वे पेप्सीको कंपनी के मीठे पेय से आगे कंज्यूमर टेस्ट को लेकर कारोबार पर काम करेंगे। कंपनी सीईओ का पद छोड़ने के बाद भी इंदिरा नूयी 2019 के शुरुआत तक कंपनी की चेयरमैन बनी रहेंगी। रैमन कंपनी के बाजार में तेजी से उभरते कारोबार का नेतृत्व करेंगे।फाॅर्च्यून 500 सीईओ की लिस्ट में इकलौती महिला सीईओ थी इंदिरा


62 साल की नूयी 24 साल बाद कंपनी को अलविदा कहेंगी। आपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पेप्सीको में विभिन्न पदों पर काम किया। 12 साल तक उन्होंने पेप्सीको के सीईओ के तौर पर काम किया। फाॅर्च्यून 500 सीईओ की लिस्ट में वे प्रभावशाली व इकलौती महिला सीईओ के तौर पर शामिल थीं। इस पद से हटने के बाद अब इस लिस्ट में कोई महिला सीईओ नहीं बचेगी।

पेप्सीको के 6वें सीईओ होंगे रैमन, बतौर प्रेसिडेंट देख रहे ग्लोबल बिजनेस

नूयी ने सोमवार को किए अपने एक ट्वीट में कहा कि रैमन पेप्सीको के 6वें सीईओ होंगे। कंपनी का 53 सालों का इतिहास है। वे कंपनी की मजबूत स्थिति और सफलता के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं। वे एक गुणी सहयोगी और दोस्त रहे हैं। मैं उन्हें लेकर सकारात्मक हूं। आने वाले समय में वे पेप्सीको को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। बतौर प्रेसिडेंट रैमन जिम्मे कंपनी का ग्लोबल ऑपरेशन काॅरपोरेट रणनीति, पब्लिक पाॅलिसी और सरकारी मामले हैं।10 अमरीकी कंपनिया जिनके सीईओ भारतीय हैं या रह चुके हैंInternational women's day: दुनिया की 10 पावरफुल वर्किंग मदर

Posted By: Satyendra Kumar Singh