- कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

- व्यापारियों ने बैलगाड़ी पर बाइक लादकर की सवारी

VARANASI

पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतों में लगातार मूल्य वृद्धि के विरोध में रविवार को कांग्रेसजनों और व्यापारियों ने गुस्सा निकाला। जुलूस निकाल कर कांगे्रस ने विरोध जताया। पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्रा के नेतृत्व में निकला जुलूस लहुराबीर आजाद पार्क से पीएम के रवीन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय पहुंचा। जुलूस में बैलगाड़ी व तांगा के ऊपर बाइक व गैस सिलेंडर रखे गए थे। बैलगाड़ी पर होर्डिग व पोस्टर लगाए गए थे। रवीन्द्रपुरी में सभा भी हुई। इस मौके पर सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव अन्नू, शालिनी यादव, प्रमोद पांडेय, रामसुधार मिश्रा, डा। जितेंद्र सेठ, दुर्गा प्रसाद, डा। काजी मोहम्मद शाहिद, एसएस सज्जू, शम्सी भाई, जेपी तिवारी, पूनम कुंडू, मीरा तिवारी, दिग्विजय सिंह, प्रभात वर्मा, प्रमोद वर्मा आदि थे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष (कार्यवाहक) मनिंद्र मिश्रा ने किया।

वहीं वाराणसी युवा व्यापार व युवा बिस्कुट ऐंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल की ओर से पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्ध को लेकर रविवार को अजब-गजब प्रदर्शन हुआ। व्यापारियों ने बैलगाड़ी के ऊपर बाइक रखकर साजन तिराहे से सिगरा चौराहे तक सवारी की और सरकार से पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में हुई मूल्य वृद्धि की वापसी की मांग की। इस मौके पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, प्रमोद अग्रहरि, रमेश निरंकरी, संजय गुप्ता, जय निहलानी आदि रहे।

Posted By: Inextlive