लखनऊ में अब 73.22 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल लोगों ने कहा इससे नहीं मिलेगी किसी भी तरह की राहत


Lucknow: पेट्रेाल के भाव सब्जी के दामों की तरह ऊपर-नीचे होने लगे हैं। कभी साढ़े सात रुपए की बढ़ोतरी कर दी जाती है। तो कभी ढाई रुपए दाम घटा दिए जाते हैं। थर्सडे को एक बार फिर पेट्रोल के रेट 2.46 रुपए सस्ता हो गया। इसके बावजूद पब्लिक पर कोई असर नहीं दिखा। उनका कहना था कि अब तो पेट्रोल के रेट घटने-बढऩे के वह आदी हो गए है। रेट घटने से पहले पेट्रोल के दाम 75. 68 रुपए थे। अब लखनऊ में पेट्रोल के रेट करीब 73.22 रुपए हो जाएंगे।
28 जून को लखनऊ में पेट्रोल की कीमतों में कमी आने के बाद भी लोगों में इसकी खुशी नजर नहीं आई। यहां लोगों का कहना था पिछले साढ़े सात रुपए बढ़ाकर दो रुपए तक कम करने से भला क्या फायदा। इससे कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है। सरकारी तेल कंपनियों ने 23 मई को पेट्रोल के दाम में साढ़े सात रुपये प्रति लीटर इजाफा कर दिया था.
पब्लिक ने दामों में हुई इस बढ़ोतरी का जबदस्त विरोध भी किया था। इसकी वजह से दो जून को लखनऊ में पेट्रोल के दामों में 2.10 रुपए तक की कमी की गई है। इसका दाम घट कर 75.68 रुपए हो गया है। अब फिर गुरुवार को 2.46 रुपए की कमी आई है।
पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी सुधीर बोरा कहते हैं कि अब तो पेट्रोल के रेट इस कदर बढ़ते-घटते हैं कि रेट याद ही नहीं रहते हैं.
पिछले साल घटे थे पेट्रोल के रेट
2009 के बाद पहली बार पेट्रोल कंपनियों ने पिछले साल 15 नवम्बर को दाम कम करते हुए पेट्रोल की कीमत 2.22 रुपए तक घटा दी और उस समय लखनऊ में अब 70. 74 रुपये लीटर पेट्रोल मिलने लगा। इसके बाद सरकार ने 30 नवम्बर को 65  पैसे सस्ता किया। नवम्बर माह के आखिरी दिन दोबारा पेट्रोल प्राइस को रिवाइज किया गया और लखनऊ में इसका असर एक रुपए प्रति लीटर के करीब आया। 70 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर की दर से बिकने वाला पेट्रोल गुरुवार रात 12 बजे के बाद 69.82 रुपए की दर से बिकने लगा। इसके बाद दो जून को करीब दो रुपए और 28 जून को 2.46 रुपए की कमी आई।
इस तरह बढ़े पेट्रोल के रेट
8 सितंबर, 2010 - 0.12
21 सितंबर, 2010 - 0.27
16 अक्टूबर, 2010 - 0.70
9 नवंबर, 2010 - 0.32
15 दिसंबर, 2010 - 2.96
16 जनवरी, 2011 - 2.50
15 मई, 2011 - 5.00
15 सितंबर, 2011 - 3.14
03 नवम्बर, 2011 - 1.82
23 मई 2012- 7.50 रुपए

Posted By: Inextlive