नए साल पर सरकारी तेल कंपनियों ने जनता को दूसरी बार खुशखबरी दी है। एक बार फिर रात से पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम घट गए हैं। जिससे अब पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे तथा डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। ये घटी हु्ई कीमतें आधी रात से लागू हो गई हैं।हालांकि वहीं केंद्र सरकार ने उत्‍पाद शुल्‍क में बढ़ोत्‍तरी कर दी है।


यह चौथी कटौती हुईसाल 2016 के पहले महीने में ही सरकारी तेल कंपिनयों ने वाहन चालकों को बड़ी खुशी दी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे तथा डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। जिससे आज आधी रात से ही पेट्रोल और डीजल दोनों ही सस्ता हो गया है। जिससे आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अभी तक यहां पेट्रोल 59.35 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल मूल्य 45.03 रुपये प्रति लीटर से घटकर 44.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ये घटी हुई कीमते आज रात से ही लागू हो गई हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इधर पिछले महीनों में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में यह चौथी कटौती हुई है। उत्पाद शुल्क से मजा फीका
हालांकि एक ओर जहां तेल कंपनियों ने दाम घटाए हैं वहीं केंद्र सरकार ने इस पर एक्साइज ड्यूटी यानी की उत्पाद शुल्क बढा दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि सरकार ने दो सप्ताह से भी कम समय में यह उत्पाद शुल्क दूसरी बार बढाया है। पेट्रोल पर 75 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के कारण उपभोक्ताओं को यह कीमत अदा करनी पड़ रही है। कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 12 साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। जिसकी वजह से डीजल व पेट्रोल के दाम घट रहे हैं। हालांकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से दाम घटने का मजा फीका पड़ गया है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra