महंगे पेट्रोल-डीजल से आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार चौथे दिन रविवार को दाम में गिरावट दर्ज की गर्इ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से यह फैसला लिया गया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे। यह गिरावट अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते तेल का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के मकसद से देश में पेट्रोल-डीजल सस्ता किया गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के अनुसार, पेट्रोल कीमतों में 25 पैसे और डीजल में 17 पैसे की कटौती की गई। दिल्ली में पेट्रोल 81.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर आ गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 87.21 रुपये लीटर और डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। पेट्रो कीमतों में बृहस्पतिवार से कमी देखने को मिल रहा है। इन चार दिनों में पेट्रोल 1.09 रुपये और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।5 अक्टूबर को ही कम किए थे प्रति लीटर 2.50 रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने ईंधन कीमतों में बदलाव कर दिया है, जो रोजाना सुबह 6 बजे से लागू हो रहा है। 5 अक्टूबर को देश भर में तेल कंपनियों ने 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया था। इसमें एक रुपया तेल कंपनियों की तरफ से और 1.50 रुपये सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की थी। साथ ही बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने भी अपनी तरफ से वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इससे देश भर में ईंधन कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh