माना जा रहा है कि कंपनियां ग्राहकों को पचास पैसे से लेकर डेढ़ रुपए प्रति लीटर तक की राहत देने पर एकमत हैं. 16 नवंबर से पेट्रोल के दाम 114.5 डॉलर प्रति बैरल से घट कर प्रति बैरल 107.5 डॉलर पहुच गए हैं.


मंहगाई की मार झेल रही आम जनता के लिये एक राहत की खबर है. इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है और संभावना जताई जा रही है कि अगर यह गिरावट जारी रही तो अगले दो दिनों में तेल कंपनियां अपने रेट गिरा सकती हैं .बताते चलें कि 16 नवंबर से पेट्रोल के दाम 114.5 डॉलर प्रति बैरल से घट कर प्रति बैरल 107.5 डॉलर पहुच गए हैं. जबकि रुपए की स्थिति 2 रुपए तक कमजोर हुई है. इस पूरी गणित में तेल कंपनियां प्राफिट में हैं. इससे पहले 15 नवंबर को कंपनियों ने 2.22 रुपए प्रति लीटर की कटौती पेट्रोल के दाम में की थी. इससे पहले कंपनियों ने 1.80 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाया था.

Posted By: Divyanshu Bhard