-आज से पेट्रोल पंपों पर सिविल डिफेंस के वार्डन करेंगे जागरुक, वार्डन बाइक नंबर नोट कर आरटीओ को देंगे

-अभियान की सक्सेस के लिए 3 टीमों का किया गया गठन, पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी से भी रखी जाएगी नजर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में एक बार फिर से बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का अभियान शुरू किया जाएगा। फ्राइडे से सिविल डिफेंस के 300 वार्डन पेट्रोल पंपों पर हेलमेट न लगाने वालों को जागरुक करेंगे। इसके बाद 7 जुलाई से बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए पंपों पर पहुंचने वाले लोगों का बाइक नंबर नोट कर वार्डन आरटीओ को देंगे, जिसके बाद चालान उनके घर भेज दिया जाएगा। डीएम विजय विश्वास पंत ने इस संबंध में कलक्ट्रेट में पेट्रोल पंप एसोसिएशन और सड़क सुरक्षा से रिलेटेड अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्देश दिए। पेट्रोल पंपों पर जांच के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें 7 से 13 जुलाई तक तय रूटों पर जांच कर हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा

3 टीमें इन-इन रूटों पर करेंगी कार्रवाई

पहली टीम- फूलबाग चौराहे से कम्पनी बाग चौराहे तक, कम्पनी बाग चौराहे से वीआईपी रोड परमट चौराहे तक, गुरुदेव चौराहे से कल्यानपुर, कल्यानपुर चौराहे से पनकी रोड तक।

दूसरी टीम- जरीब चौकी चौराहे से गुमती होते हुए गोल चौराहा, गोल चौराहे से हर्ष नगर, जरीब चौकी चौराहे फजलगंज होते हुए भाटिया तिराहा, विजय नगर चौराहे से नमक फैक्ट्री चौराहे से होते हुए दलहन तक.

तीसरी टीम- सर्किट हाउस से जाजमऊ नई चुंगी, नई चुंगी से रामादेवी पीएसी मोड़, टाट मिल चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए यशोदा नगर चौराहे तक।

Posted By: Inextlive