Patna: सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अब पीजी की पढ़ाई आसान होगी. 2013-14 से कई सब्जेक्ट में पीजी की पढ़ाई शुरू हो रही है. यूनिवर्सिटी की ओर से प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया है. इसको लेकर शनिवार को होटल चाणक्या में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जनक पांडेय के साथ कई लोग मौजूद थे.


दो कैंपस में चलेगी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी को 2009 में पटना के हिन्दी भवन में स्टैब्लिश किया गया। उसके बाद पटना में ही बीआईटी कैंपस में इसे लाया गया। अब गया में यूनिवर्सिटी का मेन कैंपस बन रहा है। लैब की सुविधा के कारण अभी कुछ दिनों तक यूनिवर्सिटी को पटना में ही रखा जाएगा। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो। मोहम्मद नेहाल ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक गया के साथ पटना में भी पढ़ाई जारी रखी जाएगी। कई कोर्स की शुरुआत पटना के साथ गया कैंपस में की जा रही है।New PG programme for session 2013-14 Patna campus- कंप्यूटर साइंस में एमटेक, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस  - कंप्यूटर साइंस में एमएससी, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस- मैथेमेटिक्स में एमएससी, डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स- स्टैटिक्स में एमएससी, डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिक्स- बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी, सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज- बिनियोफॉर्मेटिक्स में एमएससी, सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज
- लाइफ साइंस में एमएससी, सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज- इंवायरमेंटल साइंस में एमएससी, सेंटर फॉर इंवायरमेंटल साइंसेज - डेवलपमेंट स्टडीज में एमए, सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज - इकोनॉमिक्स में एमए, सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स स्टडीज एंड पॉलिसिज - साइकोलॉजी में एमए, सेंटर फॉर साइकोलॉजिकल साइंसेज - कम्यूनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज में एमए, सेंटर फॉर मॉस कम्यूनिकेशन एंड मीडिया


New PG programme for session 2013-14 Gaya campus- सोशियोलॉजी में एमए, सेंटर फॉर सोशियोलॉजिकल स्टडीज - पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस में एमए, सेंटर फॉर पॉलिटिकल स्टडीज - इंटिग्रेटेड लॉ में ग्रेजुएशन प्रोग्राम, बीए। एलएलबी, बीएससी, एलएलबी - इंटिग्रेटेड ड्युवल डिग्री ग्रेजुएट प्रोग्राम, बीए, बीएड, बीएससी, बीएड Highlights-  Last date for sale of offline application forms UG & integrated -  20 April 2013- Deactivation of online application form UG & integrated  - 25 April 2013- Last date for receipt of offline applications at paticipation University UG & integrated - 30 April 2013- Last date for receipt of online application confirmation at the agency UG & integrated -  5 May 2013- Admit card download available to the applicants UG & integrated - 15 May 2013- Date for deactivation of online application form PG & RP  - 25 May 2013- Last date for receipt of offline applications at participating unversity PG & RP  - 30 May 2013 - Admit card download available to the applicants PG & RP - 13 June 2013CUCET - 2013Online test date- UG & integrated  -  18-19 May 2013- Post graduate      -   15-16 June 2013

-  Research              -   14 June 2013Offline test date- UG & integrated  -  19 May 2013- Research              -   14 July  2013यूनिवर्सिटी को गया में भवन निर्माण के लिए जमीन मिल गई है। अभी इसे बनने में दो साल लग जाएंगे। फिलहाल गया में कैंपस की शुरुआत इस अप्रैल से की गई है। कई न्यू कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। जनक पांडेय, वाइस चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार

Posted By: Inextlive